शाहकुंड में पांच करोड़ की हुई अवैध निकासी

शाहकुंड : सृजन घोटाले का तार शाहकुंड प्रखंड से भी जुड़ गया है. यहां इंदिरा आवास योजना के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से वित्तीय वर्ष 2008 से 2012 के बीच पाचं करोड़ से अधिक की राशि अवैध निकासी की आशंका है. उपरोक्त अवधि में करोड़ों की राशि की हेराफेरी की गयी. सूत्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 6:15 AM

शाहकुंड : सृजन घोटाले का तार शाहकुंड प्रखंड से भी जुड़ गया है. यहां इंदिरा आवास योजना के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से वित्तीय वर्ष 2008 से 2012 के बीच पाचं करोड़ से अधिक की राशि अवैध निकासी की आशंका है. उपरोक्त अवधि में करोड़ों की राशि की हेराफेरी की गयी. सूत्रों के अनुसार यह राशि समय-समय पर प्रखंड के खाते में जमा कर दी जाती थी.

इसलिए कभी भी चेक बाउंस नहीं हुआ, जिस कारण घोटाले का अंदाजा नहीं लग पाया. इस हेराफेरी में फर्जी बैंक स्टेटमेंट का प्रयोग किया गया है, जिस कारण ऑडिट में भी मामले सामने नहीं आये. प्रखंड कार्यालय का इंडियन बैंक में भी खाता है, जिसकी जांच की जा रही है. एक-दो दिनों में जांच का कार्य पूरा होने पर घोटाला सामने आने की बात कही जा रही है. चल रही जांच के कारण दो सप्ताह से प्रखंड का कार्य बाधित है. इंदिरा आवास की राशि खाते में जमा होने के बाद भी इस मामले में दो-तीन दिनों में प्राथमिकी दर्ज होने की संभावना है. बीडीओ अमरेश कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version