घोघा में छापेमारी के दौरान शराब बरामद, दो गिरफ्तार
सख्ती. शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान घोघा : पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की है. घोघा थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. बीती रात घोघा के शाहपुर गांव में रात भर शराब कारोबारियों के ठिकाने […]
सख्ती. शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
घोघा : पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की है. घोघा थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. बीती रात घोघा के शाहपुर गांव में रात भर शराब कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी चलती रही, छापेमारी में शाहपुर के जयकांत मंडल उर्फ जयकांत व्यापारी व पलकधारी मंडल के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की. बरामद की गयी शराब में देसी, विदेशी शराब व पाउच शामिल है.
शराब कारोबारियों ने जमीन के अंदर गड्ढा खोद कर शराब की बोतलों को छिपाकर रखा था. छापेमारी अभियान में पुलिस जब जयकांत व्यपारी के घर निरीक्षण कर रही थी, तभी पुलिस की नजर समतल जमीन पर हल्की मिट्टी नजर आयी. पुलिस ने जब उक्त जगह की खुदाई की तो मिट्टी के नीचे दबी भारी मात्रा में शराब की बोतलें मिली. बरामद शराब में इम्पीरियल ब्लू की सात फुल साईज बोतल, रॉयल स्टेग की आठ फुल साईज बोतल, रॉयल स्टेग की 10 हाफ साईज व सबसे छोटे साईज की चार बोतल के अलावा 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ. शराब बरामद होते ही गृह स्वामी, जयकांत मंडल फरार होने में सफल रहा.
पुलिस की छापामारी के पूर्व ही जयकांत मंडल फरार हो गया. जयकांत की पत्नी हीरा देवी को महिला पुलिस ने हिरासत में ले लिया. एक अन्य विक्रेता शाहपुर के पलकधारी मंडल को भी पुलिस ने देसी शराब के चार पाउच के साथ गिरफ्तार किया. घोघा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया की शराब के साथ गिरफ्तार महिला हीरा देवी व पलकधारी मंडल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.