सृजन घोटाला : तीन और मामले उजागर, सन्हौला, शाहकुंड व गोराडीह बीडीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी

भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति द्वारा करोड़ों की सरकारी राशि की अवैध निकासी के तीन और मामले उजागर हुए हैं. एक मामला सन्हौला प्रखंड कार्यालय का है. दूसरा गोराडीह प्रखंड कार्यालय का, जबकि तीसरा मामला शाहकुंड से जुड़ गया है. सन्हौला प्रखंड कार्यालय के खाते से 23 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 11:46 PM

भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति द्वारा करोड़ों की सरकारी राशि की अवैध निकासी के तीन और मामले उजागर हुए हैं. एक मामला सन्हौला प्रखंड कार्यालय का है. दूसरा गोराडीह प्रखंड कार्यालय का, जबकि तीसरा मामला शाहकुंड से जुड़ गया है. सन्हौला प्रखंड कार्यालय के खाते से 23 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गयी है. गोराडीह प्रखंड कार्यालय के खाते से चार करोड़ और शाहकुंड प्रखंड कार्यालय के बैंक खाते से आठ करोड़ रुपये की अवैध तरीके से निकासी हुई है. तीनों मामलों पर उक्त तीनों प्रखंड के बीडीओ ने कोतवाली थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सन्हौला प्रखंड के बैंक खाते से 23 करोड़ की हेराफेरी हुई है. अज्ञात स्रोत से बीच-बीच में राशि जमा होने की बात कही जा रही है. सन्हौला से जुड़े मामले में वर्ष 2006 से ही राशि की हेराफेरी हो रही थी. गोराडीह प्रखंड कार्यालय के बैंक ऑफ बड़ौदा में वर्ष 2008 में खाता खोला गया था. गोराडीह के भी बैंक खाते में अज्ञात स्रोत से कुछ राशि जमा की गयी. राशि तब जमा की जाती थी, जब प्रखंड कार्यालय से कोई चेक बैंक में जमा करने के लिए भेजा जाता था. इससे चेक कभी डिजॉनर नहीं हुआ. महालेखाकार की टीम की ऑडिट में भी मामला पकड़ में नहीं आया. कार्यालय को जो बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध कराया जाता था, वह फर्जी निकला. गोराडीह की गायब राशि इंदिरा आवास की थी. इन तीनों प्रखंडों में भी राशि की अवैध तरीके से निकासी उसी तरह की गयी, जैसा कि अन्य मामलों में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version