रािश नहीं मिलने पर बच्चों ने दी आंदोलन की चेतावनी

ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायत के आदर्श उच्च विद्यालय कदवा में छात्र छात्राओं को अब तक छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि नहीं मिलने से उनमें भारी रोष है. मंगलवार को छात्रों ने कहा कि यदि दुर्गा पूजा व मुहर्रम से पहले राशि वितरण नहीं की गयी, तो आंदोलन किया जायेगा. प्रभारी बहाने बनाकर राशि वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 5:23 AM

ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायत के आदर्श उच्च विद्यालय कदवा में छात्र छात्राओं को अब तक छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि नहीं मिलने से उनमें भारी रोष है. मंगलवार को छात्रों ने कहा कि यदि दुर्गा पूजा व मुहर्रम से पहले राशि वितरण नहीं की गयी, तो आंदोलन किया जायेगा. प्रभारी बहाने बनाकर राशि वितरण नहीं कर रहे हैं. दूसरी ओर सकूल के प्रभारी ने बताया कि मैं यूको बैंक की ढोलबज्जा शाखा का चक्कर लगा रहा हूं. बैंक कर्मी कहते हैं कि किसी छात्र का खाता बंद है तो किसी का खाता नंबर नहीं है. जल्द ही बच्चों को पैसे मिल जायेंगे.

डीपीओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण : नारायणपुर . मध्य विद्यालय नारायणपुर, मवि बलाहा पूरब व मवि मुस्लिम टोला बीरबन्ना का मंगलवार को एमडीएम डीपीओ ज्योति कुमार ने निरीक्षण किया. मवि बलाहा पुरब में समय से पहले टिफिन दे दिया गया था, जबकि मध्याह्न भोजन तैयार नहीं था. मवि नारायणपुर में बच्चों को कक्षा में बैठने की जगह नहीं थी. उन्होंने शीघ्र सीट लगाने का निर्देश विद्यालय प्रभारी पवन कुमार को दिया. यहां चहारदीवारी निर्माण के लिए पहल करने की बात उन्होंने कही. उन्होंने विद्यालय के प्रभारियों से मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार बनवाने और पठन-पाठन में सुधार लाने के निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version