कृष्णानंद सूर्यमल इंटर स्तरीय उवि का मामला

उर्दू मवि घोरघट में युवक ने शिक्षकों से की धक्का-मुक्की, पंजी छीनी, रंगदारी मांगी सुलतानगंज : प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय, घोरघट में मंगलवार को मिड डे मील व पठन-पाठन बाधित रहा. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव पासवान ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि मंगलवार को स्कूल का प्रभार शिक्षक मो सलाउद्दीन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 5:23 AM

उर्दू मवि घोरघट में युवक ने शिक्षकों से की धक्का-मुक्की, पंजी छीनी, रंगदारी मांगी

सुलतानगंज : प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय, घोरघट में मंगलवार को मिड डे मील व पठन-पाठन बाधित रहा. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव पासवान ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि मंगलवार को स्कूल का प्रभार शिक्षक मो सलाउद्दीन को देकर छात्रवृत्ति प्रशिक्षण के लिए मैं जहांगीरा सीआरसी गया था. घोरघट निवासी मो निसार के पुत्र मो रफीक ने दो दिन पूर्व रंगदारी की मांग की थी. वह मंगलवार को रंगदारी वसूलने स्कूल आया. उसने शिक्षकों के साथ धक्का-मुक्की की और टेबुल पर रखे एमडीएम पंजी,
आदेश पुस्तिका, छात्रवृत्ति पंजी, निरीक्षण पंजी और कई महत्वपूर्ण अभिलेख लेकर फरार हो गया. इस घटना से स्कूल के सभी शिक्षक डरे-सहमे हैं. अभिलेख लेकर भाग जाने के कारण बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं हो पायी और पठन-पाठन व एमडीएम बाधित हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version