26 तक चलेगी ट्रेन
सप्ताह में एक दिन चलेगी यह ट्रेन
आनंद विहार से गुरुवार और भागलपुर से शुक्रवार को चलेगी
भागलपुर : दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए मालदा डिवीजन ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 21 सितंबर से 26 अक्तूबर तक चलेगी. सप्ताह में यह ट्रेन एक दिन चलेगी. ट्रेन गुरुवार को आनंद विहार से भागलपुर और शुक्रवार को भागलपुर से आनंद विहार के लिए रवाना होगी. आनंद विहार से आनेवाले इस ट्रेन का नंबर 0 4002 और भागलपुर से इस ट्रेन का नंबर 04001 होगा.
आनंद विहार से शाम 4:55 बजे रवाना होने के बाद भागलपुर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10:45 बजे आयेगी. वहीं यह ट्रेन भागलपुर से शाम तीन बजे रवाना होकर आनंद विहार सुबह 9:30 बजे सुबह पहुंचेगी.
गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, राजेंद्र नगर, मोकामा, किऊल होते हुए यह ट्रेन भागलपुर पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव जमालपुर और सुल्तानगंज नहीं है. इस आशय की जानकारी देते हुए स्टेशन प्रबंधक आेंकार प्रसाद ने बताया कि यह ट्रेन 18 कोच वाली होगी. इसमें स्लीपर-7, एसी थ्री-5, सामान्य बोगी 4 और गार्ड का दो डिब्बा होगा. अभी तक इस ट्रेन को दीपावली के बाद ही चलाया जाता था. इस बार दुर्गापूजा के पहले यह ट्रेन चलाने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.