भागलपुर : लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने शहर की फिजां में सिहरन घोल दी है. बुधवार को दोपहर बाद व शाम को हुई बारिश ने शहर के माैसम को सुहाना कर दिया. बीते 24 घंटे में 20.8 एमएम बारिश हुई. माैसम विभाग के अनुसार अभी इस तरह का मौसम बना रहेगा. इस दौरान कहीं-कहीं बारिश या फिर रिमझिम फुहार पड़ सकती है.
मंगलवार की तुलना में बुधवार के दिन-रात के पारे में क्रमश: 3.4 व एक डिग्री की गिरावट आयी. बुधवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्दता 97 प्रतिशत रहा, तो दिन भर 3.2 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से उत्तर पूर्वी हवा बही. बुधवार की सुबह तक 13.4 एमएम बारिश हो चुकी थी. शाम को 7.4 एमएम बारिश होने के बाद बुधवार को होने वाली कुल बारिश का आंकड़ा 20.8 एमएम तक पहुंच गया.