40 मिनट में 40 करोड़ हुए सृजन के नाम

सीबीआइ जांच जारी. चार चेक के मार्फत दो सरकारी खाता से ट्रांसफर की गयी राशि बैंक ऑफ बड़ौदा व इंडियन बैंक में सरकारी खाते से राशि ट्रांसफर, उस समय पकड़ में नहीं आ सका था फर्जीवाड़ा मनोरमा देवी के लिए अलग से बैंकिंग सिस्टम, घोटालेबाज बैंक अफसर व प्रशासनिक कर्मचारी की थी मिलीभगत भागलपुर : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 5:16 AM

सीबीआइ जांच जारी. चार चेक के मार्फत दो सरकारी खाता से ट्रांसफर की गयी राशि

बैंक ऑफ बड़ौदा व इंडियन बैंक में सरकारी खाते से राशि ट्रांसफर, उस समय पकड़ में नहीं आ सका था फर्जीवाड़ा
मनोरमा देवी के लिए अलग से बैंकिंग सिस्टम, घोटालेबाज बैंक अफसर व प्रशासनिक कर्मचारी की थी मिलीभगत
भागलपुर : सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये का चूना लगानेवाले सृजन घोटाले की जांच सीबीआइ ने जब से अपने हाथ में ली है, एक के बाद एक चौंकाने वाले मामले उजागर होने लगे हैं. जांच के क्रम में पाया गया है कि महज 40 मिनट में दो सरकारी खाते से सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के खाते में चार चेक से 40 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं. उस वक्त बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक इस फर्जीवाड़े को पकड़ नहीं सके. फर्जीवाड़ा पकड़ में आता भी कैसे. जब मनोरमा देवी के लिए एक अलग से ही बैंकिंग सिस्टम चल रहा था, जिसमें घोटालेबाज बैंक अफसर व प्रशासनिक कर्मचारी शामिल थे. सूत्रों के अनुसार खाता जिलाधिकारी के पद नाम से है.
जालसाजी कर तत्कालीन जिलाधिकारी नर्मदेश्वर लाल के फर्जी हस्ताक्षर से राशि सृजन के खाते में हस्तांतरित की गयी. साक्ष्य के तौर पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने चेक की फोटो कॉपी बैंक ने जो उपलब्ध करायी है और चेक पर जो हस्ताक्षर है, उस हस्ताक्षर को कार्यालय में पंजियों पर तत्कालीन जिलाधिकारी नर्मदेश्वर लाल के हस्ताक्षर से मिलान करने पर फर्जी बताया गया है. इंडियन बैंक की ओर से उपलब्ध ट्रांजेक्शन रिपोर्ट से फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है. सृजन मामले में जांच के बाद रोज नये खुलासे सामने आ रहे हैं.
जानें, कब और कितनी राशि इंडियन बैंक के सरकारी खाते से ट्रांसफर हुए थे
8.6 2007 : 02 करोड़
20.7.2007 : 80 लाख
26.7.2007 : 50 लाख
31.7.2007 : 50 लाख
09.08.2007 : 01 करोड़
23.10.2007 : 01 करोड़
25.06.2008 : 20 लाख
25.06.2008 : 30 लाख
04.07.2008 : 05 करोड़
04.07.2008 : 01 करोड़
18.07.2008 : 01 करोड़
29.11.2008 : 03 करोड़
29.11.2008 : 03 करोड़
06.12.2008 : 01 करोड़
22.12.2008 : 50 लाख
07.04.2009 : 01 करोड़
20.07.2009 : 50 लाख
03.08.2009 : 1.5 करोड़
27.04.2011 : 15 करोड़
28.04.2011 : 15 करोड़
29.04.2011 : 10 करोड़
03.05.2011 : 10 करोड़
03.05 2011 : 10 करोड़
कुल : 83.80 करोड़
सृजन के खाते में राशि ट्रांसफर होने का मामला
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता (10010100012588) जिलाधिकारी के पदनाम से 29 जनवरी 2011 को खोला गया. विभिन्न चेक से 14 अलग-अलग दिनों में 96, 21,15, 883 रुपये जमा हुए. दो सितंबर 2011 को चेक संख्या 551792 व 551786 से 10-10 करोड़ रुपये 40 मिनट के अंदर सृजन के खाते में हस्तांतरित किया गया. जबकि चेक बुक की जांच करने पर दोनों चेकों की इंट्री नहीं पायी गयी. जांच में यह भी पाया गया कि कार्यालय को इस सीरीज का चेक प्राप्त नहीं है.
इंडियन बैंक
इंडियन में खाता (548672141 ) जिलाधिकारी के पदनाम से 16 दिसंबर 2003 को खोला गया. तीन मई 2011 को चेक संख्या 265880 व 265884 से 10-10 करोड़ रुपये 40 मिनट में सृजन के खाते में हस्तांतरित किया गया. चेक बुक की जांच करने पर दोनों चेकों की इंट्री नहीं पायी गयी. जांच में यह भी पाया गया कि कार्यालय को इस सीरीज का चेक प्राप्त नहीं है. इसके अलावा 27, 28 व 29 अप्रैल 2011 को हर दिन 1.5 करोड़, 1.5 करोड़ व 10 करोड़ राशि चेक से सृजन के खाते में ट्रांसफर हुए थे.

Next Article

Exit mobile version