मुंगेर में फिर से शुरू हाेगा बंद हाे चुका विद्युत शवदाह गृह
15 साल पहले बंद हो गया था शवदाह गृह नगर विकास एवं आवास विभाग ने राशि की दी स्वीकृति प्रभारी नगर आयुक्त ने कहा, बंद पड़े शवदाह गृह को फिर से कराया जायेगा चालू भागलपुर : भागलपुर के बरारी गंगा किनारे घाट में 15 साल से बंद पड़ा विद्युत शवदाह गृह चालू होगा. इसके अलावा […]
15 साल पहले बंद हो गया था शवदाह गृह
नगर विकास एवं आवास विभाग ने राशि की दी स्वीकृति
प्रभारी नगर आयुक्त ने कहा, बंद पड़े शवदाह गृह को फिर से कराया जायेगा चालू
भागलपुर : भागलपुर के बरारी गंगा किनारे घाट में 15 साल से बंद पड़ा विद्युत शवदाह गृह चालू होगा. इसके अलावा मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में बंद पड़े शवदाह-गृह को भी फिर से चालू किया जायेगा. इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने भागलपुर और मुंगेर के लिए तत्काल राशि भी स्वीकृत कर दिया है. इसके लिए दोनाें जगहों के बंद पड़े शवदाह गृह का जीर्णोद्धार किया जायेगा. सरकार के विशेष सचिव ने जय प्रकाश मंडल ने इसकी सूचना भागलपुर और मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त दी है. भागलपुर विद्युत शवदाह गृह के लिए स्वीकृत राशि 269.03250 लाख रुपये है
जिसमें सरकार ने तत्काल 134.51625 लाख की राशि स्वीकृत कर दी है. वहीं मुंगेर नगर निगम के लिए 215.12600 लाख स्वीकृत राशि है, जिसमें तत्काल 107.56300 लाख को स्वीकृत किया गया है. अब दोनों जगहों पर एक बार फिर विद्युत शवदाह गृह चालू हो जायेगा. सरकार के इस निर्णय से जहां गंगा का प्रदूषण कम होगा वहीं उन लोगों को राहत भी मिलेगी जिन्हें अभी शव जलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
शवदाह गृह का पिछला भाग गंगा में हो गया विलीन : बरारी स्थित विद्युत शवदाह गृह पिछले 15 साल से बंद पड़ा है. इस शवदाह गृह का पिछला भाग जिसमें शवदाह गृह की चिमनी भी थी वह बाढ़ और तेज कटाव के कारण गंगा में समा गया है. पिछला भाग तो पूरी तरह गंगा में समा गया. अब शवदाह गृह के अगले हिस्सा का गुबंद बचा हुआ है. कई साल पहले इसके चालू होने की बात कही गयी थी. इस शवदाह गृह को चालू होने की बात समय-समय पर होती रही है. लेकिन 15 साल से इसे चालू होने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गयी. लेकिन इस बार सरकार ने भागलपुर, मुंगेर नगर निगम और नगर परिषद मोकामा के बंद पड़े शव दाह गृह को चालू करने और इसके जीर्णोद्धार के लिए राशि की स्वीकृति भी प्रदान कर दी. तीनों जगहों के लिए पांच करोड़, 97 लाख, 72 हजार 50 रुपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए इस योजना के लिए तत्काल दो करोड़, 98 लाख, 86 हजार, 25 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
किया जायेगा जीर्णोद्धार
बंद पड़े शवदाह गृह का आधुनिक तरीके से जीर्णोद्धार किया जायेगा. शव को रखनेवाला प्लेट भी पूरी तरह आधुनिक होगा. शवदाह गृह चलाने के लिए बिजली की कोई परेशानी न हो इसके लिए ठोस व्यवस्था की जायेगी.राशि की स्वीकृति का पत्र आया है. इसकी फाइल देखने के बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा. राशि से पहले से बंद पड़े विद्युत शवदाह गृह का जीर्णोद्धार कराया जायेगा.
रोशन कुशवाहा, प्रभारी नगर आयुक्त सह एसडीओ, भागलपुर