परियोजना को मंत्री, इंजीनियर व ठेकेदार ने जमकर लूटा : पप्पू यादव

कहलगांव : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना को मंत्री, इंजीनियर व ठेकेदार ने जमकर लूटा. घोटाले के नीयत से ही परियोजना की प्रारंभिक लागत राशि 13.88 करोड़ को बढ़ाकर 878 करोड़ की गयी. पप्पू यादव शुक्रवार को एनटीपीसी स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2017 5:25 AM
कहलगांव : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना को मंत्री, इंजीनियर व ठेकेदार ने जमकर लूटा. घोटाले के नीयत से ही परियोजना की प्रारंभिक लागत राशि 13.88 करोड़ को बढ़ाकर 878 करोड़ की गयी. पप्पू यादव शुक्रवार को एनटीपीसी स्थित मानसरोवर में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने अपनी कमियां छुपाने के लिए नहर ध्वस्त होने की सारी जिम्मेदारी एनटीपीसी पर मढ़ दी, जबकि एनटीपीसी ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया है.
श्री यादव ने नहर घोटाले की न्यायिक जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जायेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि प्रदेश में ‘ एस्टिमेट घोटाला’ चल रहा है. हर बड़ी-छोटी परियोजना में लूट- खसोट की नीयत से विलंब किया जाता है. प्रेस वार्ता के बाद पप्पू यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एनटीपीसी के आवासीय परिसर के पास ध्वस्त नहर को देखने गये.
इस दौरान उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा सीएम इस परियोजना की दुर्दशा व वृहत पैमाने पर लूट-खसोट पर अपने मंत्री के बारे में कुछ तो बोलें. प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष चक्रपाणी हिमांशु, प्रदेश युवा शक्ति के नागेंद्र त्यागी, प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पहाड़ी बाबा व प्रतिमा देवी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version