12 घंटे लेट पहुंची पूजा स्पेशल ट्रेन, आधी ट्रेन खाली
भागलपुर : पूजा स्पेशल ट्रेन अपने नियत समय शुक्रवार को सुबह 10:45 से 12 घंटे लेट रात 11 बजे के करीब भागलपुर स्टेशन पहुुंची. 18 बोगी वाले इस ट्रेन के एसी और स्लीपर बोगी खाली ही दिखे. एसी मेें 314 और स्लीपर बोगी में 395 लोग ही टिकट कटाये थे. यह ट्रेन 21 सितंबर से […]
भागलपुर : पूजा स्पेशल ट्रेन अपने नियत समय शुक्रवार को सुबह 10:45 से 12 घंटे लेट रात 11 बजे के करीब भागलपुर स्टेशन पहुुंची. 18 बोगी वाले इस ट्रेन के एसी और स्लीपर बोगी खाली ही दिखे. एसी मेें 314 और स्लीपर बोगी में 395 लोग ही टिकट कटाये थे.
यह ट्रेन 21 सितंबर से 26 अक्तूबर तक चलेगी.
सप्ताह में यह ट्रेन एक दिन चलेगी. आनंद बिहार से यह ट्रेन गुरुवार को भागलपुर और शुक्रवार को भागलपुर से आनंद विहार के लिए रवाना होगी. आनंद विहार से आने वाली इस ट्रेन का नंबर 04002 और भागलपुर से इस ट्रेन का नंबर 04001 है. इस ट्रेन का भागलपुर से शाम तीन बजे रवाना होने का समय है. आनंद विहार सुबह 9:30 बजे सुबह पहुंचने का समय है.