20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक के घर लाखों की लूट

गोराडीह : थाना क्षेत्र के विरनौध में गुरुवार की देर रात शिक्षक हेमंत सिंह के घर घुसकर दो अपराधियों ने लाखों की संपत्ति लूट ली. हेमंत सिंह शाहकुंड प्रखंड के मध्य विद्यालय करहरिया में शिक्षक हैं. उन्होंने थाना में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर […]

गोराडीह : थाना क्षेत्र के विरनौध में गुरुवार की देर रात शिक्षक हेमंत सिंह के घर घुसकर दो अपराधियों ने लाखों की संपत्ति लूट ली. हेमंत सिंह शाहकुंड प्रखंड के मध्य विद्यालय करहरिया में शिक्षक हैं. उन्होंने थाना में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है और जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

अपराधी दीवार फांदकर घर घुसे थे. उस वक्त घर में हेमंत और उनकी पत्नी प्रज्ञा सिंह थी. लुटेरों ने हेमंत सिंह के कमरे के दरवाजे को बाहर से लगा दिया. इसके बाद एक कमरे में रखे संदूक, सूटकेश व गोदरेज मे रखे आठ-नौ भर सोने के जेवरात व एक लाख 35 हजार रुपये नकद निकाल लिये. बाहर गली में कुत्ते के भौंकने की आवाज पर शिक्षक की पत्नी की नींद खुल गयी.
उसने घर में लुटेरों को देख शोर मचाया, तो एक लुटेरे ने उसका जोर से मुंह दबा दिया और दूसरे ने उसे पिस्तौल का भय दिखा शोर नहीं मचाने की चेतावनी दी. महिला ने किसी तरह पति के कमरे का दरवाजे खोल दिया. शिक्षक बाहर निकले. कुछ समय पहले एक हादसे में उनका पैर कट गया था, इसलिए वह गिर पड़े. तब तक लुटेरे दीवार फांदकर घर से निकल गये. घटना की सूचना मिलने पर गोराडीह के थानाध्यक्ष जितेंद्र पाल पुलिस बल के साथ पहुंचे और छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें