बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े आठ को कुचला, दो मरे 100 की स्पीड में थी कार

भागलपुर : शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा के पास शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े आठ लोगों को कुचल दिया. इनमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सड़क किनारे खड़े लोग बेल पर जेल से निकलने वाले अपने परिजनों का इंतजार कर रहे थे. सड़क की दूसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2017 5:30 AM

भागलपुर : शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा के पास शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े आठ लोगों को कुचल दिया. इनमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सड़क किनारे खड़े लोग बेल पर जेल से निकलने वाले अपने परिजनों का इंतजार कर रहे थे. सड़क की दूसरी छोर पर तीन बाइक को भी कार ने ठोकर मारी.

इसमें कार व मोटरसाइकिल के परखचे उड़ गये. एक मृतक की पहचान कजरैली के कुमरथ गांव निवासी मुकंदी यादव के रूप में हुई. दूसरे की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. उसे घटनास्थल से सीधे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. पुलिस उसके बारे में पता कर

बेकाबू कार ने…
वहीं छह घायलों का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. कार झारखंड की है. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
घटनास्थल पर मौजूद चकमाडीह के मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि सेकेंड भर पहले वहां से निकला था, अगर वहां रहता तो क्या होता भगवान ही जाने.
घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना प्रभारी रोहित सिंह, जीरो माइल थाना प्रभारी रंजन कुमार और तिलकामांझी थाना प्रभारी संजय कुमार सत्यार्थी ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. तीनों क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को पिकअप वैन से थाना भेजा गया था. लाेगों ने बताया कि कार के पीछे की सीट पर महिला,
पुरुष और बच्चे थे. घटना के बाद डीएसपी मुख्यालय रमेश कुमार अस्पताल पहुंचे. वहीं पहले से इंस्पेक्टर विजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे हुए थे. घटना की खबर लगते ही जीवन जागृति सोसाइटी की सदस्य श्वेता सिंह ने अपने लोगों के साथ अस्पताल पहुंच कर घायलों से जानकारी ली.
कार चालक अनिल को लगी है अधिक चोट
कार चालक अनिल वर्धमान का रहनेवाला है. उसके चेहरे पर अधिक चोट लगी है. वह बोल नहीं पा रहा था. मुंह से खून निकल रहा था. उसने इशारों में बताया कि कार पर दो लड़की, एक पुरुष व एक महिला थी. लेकिन वे लोग कहां हैं, इस बारे में कोई भी नहीं बोल रहा. इस घटना के बारे में पूरी जानकारी एसएसपी मनोज कुमार ने ली है.
घायलाें के नाम
अनिल – कार चालक
सुदान यादव- इंग्लिश फरका
अमरजीत कुमार -सबौर
हर्षवर्धन पासवान- कुमरथ
फंटूश कुमार- नंदलालपुर, अमरपुर
ज्ञानी कुमार पासवान
शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा के पास हुआ हादसा
कार ने खड़ी तीन बाइकों को भी
मारी टक्कर
तिलकामांझी की तरफ से तेज गति से आ रही थी कार
जेल से बेल पर निकलने वाले अपने लोगों के इंतजार में सड़क किनारे खड़े थे लोग

Next Article

Exit mobile version