चोरी कर शहर में रह रहे थे, मोबाइल सर्विलांस से पकड़ाये, गये जेल
भागलपुर : बबरगंज थानाक्षेत्र के महेशपुर निवासी एक व्यक्ति के घर से मोबाइल चुराने के बाद बीच शहर में किराये के मकान में दो चोर बेखाैफ रह रहे थे. लेकिन मोबाइल सर्विलांस ने शुक्रवार को उन्हें हाजत में पहुंचा दिया. आठ सितंबर को बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर इलाके में एक यादव परिवार की खिड़की […]
भागलपुर : बबरगंज थानाक्षेत्र के महेशपुर निवासी एक व्यक्ति के घर से मोबाइल चुराने के बाद बीच शहर में किराये के मकान में दो चोर बेखाैफ रह रहे थे. लेकिन मोबाइल सर्विलांस ने शुक्रवार को उन्हें हाजत में पहुंचा दिया. आठ सितंबर को बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर इलाके में एक यादव परिवार की खिड़की से हाथ डाल कर कमरे में रखा मोबाइल चुरा लिया गया था. इस बाबत बबरगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज हो गया. इसके बाद मामले की विवेचना (अनुसंधान) करने में बबरगंज पुलिस जुट गयी. चोर को अपने गिरफ्त में लेने के लिए बबरगंज पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद ली.
सर्विलांस सेल ने मोबाइल के आइएमइआइ नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया. सर्विलांस सेल पर मोबाइल का सर्विलांस ततारपुर थानाक्षेत्र तो लोकेट कर रहा था लेकिन अपराधियों का सटीक लोकेशन नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद मोबाइल में प्रयुक्त हो रहे सिम का सीडीआर निकाला गया. इसके आधार पर एक संदिग्ध को पकड़ा गया तो उसने मोबाइल चोरों का लोकेशन उगल दिया.
इसी क्रम में बबरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन अपने दलबल के साथ शुक्रवार को दोपहर बाद तीन बजे तातारपुर थानाक्षेत्र के रामसर चौक स्थित एक मकान पर पहुंचे और दबिश देकर वहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दाेनों ने अपना नाम-पता क्रमश: छोटू मंडल व प्रमोद मंडल निवासीगण बादेहसनपुर थाना जगदीशपुर बताया. बबरगंज के थानेदार राजेश कुमार रंजन ने बताया कि छोटू व प्रमोद मंडल के पास से चोरी का तीन मोबाइल बरामद किया गया. शनिवार को दोनों को दर्ज मुकदमे के आधार पर जेल भी भेज दिया गया.