हादसे में महिला की मौत, पति व मासूम बेटी सहित पांच जख्मी
नवगछिया : नवगछिया थाना अंतर्गत एनएच 31 पर संतोष धर्मकांटा के पास शनिवार की देर रात एक ट्रक ने पीछे से एक स्कॉर्पियो में धक्का मार दिया, जिससे स्कॉर्पियो पर सवार यूपी के गाजीपुर की सोनी देवी उर्फ रेखा देवी (28) की मौत हो गयी. हादसे में मृतका के पति विनीत कुमार पांडेय, उसकी दो […]
नवगछिया : नवगछिया थाना अंतर्गत एनएच 31 पर संतोष धर्मकांटा के पास शनिवार की देर रात एक ट्रक ने पीछे से एक स्कॉर्पियो में धक्का मार दिया, जिससे स्कॉर्पियो पर सवार यूपी के गाजीपुर की सोनी देवी उर्फ रेखा देवी (28) की मौत हो गयी. हादसे में मृतका के पति विनीत कुमार पांडेय, उसकी दो साल की बेटी आकृति, विनीत की भाभी नीलम देवी उर्फ नीरू देवी, विशाल पांडेय, आकाश पांडेय घायल हो गये. मासूम बच्ची पूर्णिया के एक निजी निर्सिंग होम में मौत से जूझ रही है.
रविवार की सुबह नवगछिया पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों का सौंप दिया. सूचना मिलने पर शनिवार देर रात पहुंचे मृतका के पिता कटिहार के इमरजेंसी कॉलोनी निवासी विजय प्रकाश दुबे रविवार को दोपहर बाद बेटी का शव लेकर अपने पैतृक आवास यूपी के गाजीपुर चले गये.
कटिहार के रेलकर्मी के आवास पर जा रहे थे सभी : एक ही परिवार के सभी सदस्य कटिहार में कार्यरत रेलकर्मी सोनी देवी के पिता विजय प्रकाश दुबे के यहां इमरजेंसी कॉलोनी जा रहे थे. श्री दुबे ने बताया कि सभी को उन्होंने कटिहार में दुर्गा पूजा के अवसर पर बुलाया था. पूरा परिवार अपनी स्काॅर्पियो से ही यूपी से कटिहार के लिए शुक्रवार को निकले थे. गेड़ाबारी से कटिहार जाने के लिए रास्ता है. इसलिए वह गेड़ाबारी पहुंच कर स्काॅर्पियो के आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, रात करीब दो बजे उनके दामाद के मोबाइल से नवगछिया पुलिस के एक पदाधिकारी ने फोन किया कि उनके परिजन सड़क हादसे के शिकार हो गये हैं.
इसके बाद वह नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार संतोष धर्मकांटा के पास एक ट्रक ने लापरवाही से अचानक ट्रक रोक दिया. पीछे से आ रही स्काॅर्पियो के चालक ने भी अपनी गाड़ी रोकने के लिए जोरदार ब्रेक लगाया. तभी उसके पीछे से आ रहे एक ट्रक ने स्काॅर्पियो में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे स्काॅर्पियो के परखचे उड़ गये. स्काॅर्पियो पर नौ लोग सवार थे.
रेखा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी और ज्यादातर लोग गाड़ी में ही फंस गये. देर रात मौके पर पहुंचे नवगछिया थाना के सअनि मंजर खां ने मृतका सहित सभी घायलों को नवगछिया अनुमंडलीय भेजा. हादसे के बाद करीब डेढ़ घंटे तक राजमार्ग बाधित रहा. पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवा कर आवागमन चालू कराया. पुलिस ने स्थल से दो ट्रक और दुर्घटनाग्रस्त स्काॅर्पियो जब्त कर लिया है. मामले की प्राथमिकी मृतका के पिता विजय प्रकाश दुबे के बयान पर नवगछिया थाने में दर्ज की गयी है.