युवक को बांध कर पिटाई मामले में कार्रवाई शुरू गार्ड पर मामला दर्ज
सुलतानगंज : सुलतानगंज के सरकारी बस स्टैंड के पास रविवार को टावर कार्यालय में चोरी करने के आरोप में बांध कर पिटाई करने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. युवक रविशंकर ने सुलतानगंज थाने में वोडाफोन टावर के गार्ड कृष्ण कुमार सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध लूट व छिनतई करने का मामला […]
सुलतानगंज : सुलतानगंज के सरकारी बस स्टैंड के पास रविवार को टावर कार्यालय में चोरी करने के आरोप में बांध कर पिटाई करने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. युवक रविशंकर ने सुलतानगंज थाने में वोडाफोन टावर के गार्ड कृष्ण कुमार सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध लूट व छिनतई करने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में रविशंकर ने बताया है कि वह रविवार को अपने वाहन को सरकारी स्टैंड में लगा कर अपने साला राहुल कुमार झा का इंतजार कर रहा था.
इस दौरान टावर के गार्ड सहित उनके भाई अन्य परिजन ने जबरन पकड़ कर टावर के कैंपस में ले जाकर बांध दिया. बांधने के बाद गार्ड ने चोरी करने का झूठा आरोप लगाते हुए लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई करने लगा. इस दौरान 15 हजार रुपये, एटीएम, वोडाफोन का मोबाईल बिल चेक व साला का भी कई सामान छीन लिया. पुलिस आने पर जान बची. पिटाई करने के दौरान काफी संख्या में आसपास के लोग भी जुट गये. गार्ड ने दबंगई करते हुए बीच-बचाव करने वाले किसी भी लोगों को टावर के कैंपस में नहीं जाने दिया.
बेरहमी से पिटाई के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. इस दौरान मेरा साला राहुल कुमार झा, पत्नी व अन्य कई लोग वहां पहुंचे. जब उनलोगों ने चोरी नहीं करने की बात कही तो उनलोगों के साथ भी दुर्व्यवहार करने पर गार्ड के लोग उतारू हो गये. युवक ने आरोप लगाया है कि मेरे परिजन ने जब चोरी करने की जानकारी मांगने लगे, तो गार्ड के लोगों ने कोई सबूत देने से इनकार कर दिया. सोमवार को पुलिस ने जख्मी युवक रविशंकर का रेफरल अस्पताल में इलाज कराया. चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. गार्ड कृष्ण कुमार ने रविवार को चोरी के आरोप में दोनों युवक पर थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने पकड़े गये युवक रविशंकर व राहुल को मायागंज में इलाज के बाद न्यायालय में पेशी करायेगी.