त्राहिमाम: बाजार क्षेत्र में 20 घंटे बिजली रही गुल
भागलपुर : सोमवार को बाजार क्षेत्र में 20 घंटे बिजली ठप रही. इसके चलते दुकानदारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ा. रविवार रात लगभग दो बजे से मोजाहिदपुर पावर हाउस के हॉस्पटिल फीडर को ऑपरेटर ने कंपनी के निर्देश पर बंद कर दिया. सुबह लगभग पांच बजे […]
भागलपुर : सोमवार को बाजार क्षेत्र में 20 घंटे बिजली ठप रही. इसके चलते दुकानदारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ा. रविवार रात लगभग दो बजे से मोजाहिदपुर पावर हाउस के हॉस्पटिल फीडर को ऑपरेटर ने कंपनी के निर्देश पर बंद कर दिया. सुबह लगभग पांच बजे से एक घंटे के लिए फीडर चालू रहा.
इसके बाद पुन: इस फीडर को पेड़ की टहनी छंटाई के नाम पर बंद कर दिया गया. सदर अनुमंडलाधिकारी से कंपनी को निर्देश मिला है कि मेंटेनेंस के लिए बिजली बंद रखने से पहले उनसे पूछना होगा. मगर, अफसर की भी नहीं सुनी गयी. पुन: जब फीडर को चालू किया और घंटे-डेढ़ घंटे आपूर्ति भी नहीं हुई कि दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 ब्रेक डाउन हो गया.
इस लाइन पर स्थापित मोजाहिदपुर पावर हाउस सहित नाथनगर व जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र की भी बिजली ठप हो गयी. फॉल्ट ढूंढ़ने के नाम खेल होता रहा. रात 10 बजे लाइन रिस्टोर हुआ, तो आपूर्ति बहाल हो सकी. तब तक बाजार ही बंद हो गया. रविवार रात दो बजे से सोमवार रात 10 बजे तक यानी, 20 घंटे बिजली संकट का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस बीच बिजली मिली, लेकिन परेशानी बनी रही.