बाइक सवारों ने 70 हजार लूटे बेलगाम अपराधी. केला व्यापारी की नजरों के सामने घटना को दिया अंजाम

नवगछिया : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 सत्यम होटल के पास उच्चकों ने खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी के केला व्यवसायी संजीव कुमार सिंह की नजर के सामने मोटरसाइकिल की डिक्की का ताला तोड़ 70 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद दो अपाची बाइक सवार अपराधी भागलपुर की ओर भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 5:07 AM

नवगछिया : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 सत्यम होटल के पास उच्चकों ने खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी के केला व्यवसायी संजीव कुमार सिंह की नजर के सामने मोटरसाइकिल की डिक्की का ताला तोड़ 70 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद दो अपाची बाइक सवार अपराधी भागलपुर की ओर भाग गये. पीड़ित केला व्यवसायी ने मामले की सूचना तुरंत नवगछिया एसपी कार्यालय में दी.

घटना स्थल पर पहुंच नवगछिया के थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने मामले की छानबीन की.
पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि वह दिन के करीब एक बजे तेतरी गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 70 हजार रुपये की निकासी की थी. बैंक से उन्हें एक बंडल पांच सौ का नोट और दो बंडल सौ का नोट दिया गया था, जिसे उन्होंने एक गमछे में लपेट कर मोटरसाइकिल की डिक्की में रख दिया. गमछे में ही उसने आधार कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य जरूरी कागजात रख दिये. वह कुछ केला व्यवसायी से मिलने नवगछिया के राष्ट्रीय राजमार्ग के बस स्टैंड स्थित सत्यम होटल पहुंचे. सत्यम होटल के सामने बाइक खड़ी कर होटल के दूसरे तल्ले पर गये थे. ऊपर से ही उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति डिक्की को खोलने का प्रयास कर रहा था.
वह ऊपर से ही चिल्लाने लगे, लेकिन देखते ही देखते उक्त व्यक्ति ने मोटरसाइकिल की डिक्की का ताला तोड़ रुपये निकाल लिया. जैसे ही वह से नीचे आये डिक्की से रुपये का गमछा निकालने वाला व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठ काफी तेजी से भागलपुर की ओर भाग गया. संजीव का कहना है कि उसने अपराधियों का पीछा करना चाहा, लेकिन वह लोग इतनी तेजी से भागे की पीछा करना संभव नहीं था. उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति डिक्की का ताला तोड़ रहा था,
वह ब्लू रंग का शर्ट और जींस पहना था. वह मध्यम कद का था और उसकी उम्र 25 वर्ष के करीब होगी. वह उस अपराधी को देखते ही पहचान लेंगे. पुलिस स्तर से लुटेरों की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है. होटल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. मामले की नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
नवगछिया थानाध्यक्ष ने की मामले की छानबीन, दर्ज की गयी प्राथमिकी
एक के बाद एक हो रही है लूट व छिनतई की घटना, पुलिस बेखबर
नवगछिया में चोरी और लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी
इन दिनों नवगछिया आदर्श थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं में वृद्धि हुई है. सितंबर माह में छह से अधिक लूट और चोरी के मामले सामने आ चुके हैं. चार सितंबर को नवगछिया के अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट से चोरों ने 30 हजार रुपये की चोरी कर ली थी. इस घटना के ठीक एक दिन बाद पांच सितंबर को चोरों ने तेतरी दुर्गा स्थान स्थित यरंकी मंडल के मोबाइल रिपेयर सेंटर में चोरी की थी. आठ सितंबर को उजानी के मो इफ्तेखार की डिक्की को तोड़ नौ हजार रुपये की चोरी हुई थी. 12 सितंबर को झपटमारों ने जमुनिया के मो अंजार से डेढ़ लाख रुपये झपट लिया था. 18 सितंबर को अपराधियों ने कामाख्या पेट्रोल पंप के पास से ट्रक को अगवा कर लिया था.
बोले एसपी : नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने कहा कि इस तरह के चोरी के मामले में एक पुराने गैंग की संलिप्तता की आशंका है. जल्द ही पुलिस इस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लेगी.

Next Article

Exit mobile version