बागबाड़ी बाजार में दुकान आवंटन का मामला, दुकानदारों का ब्लू प्रिंट तैयार कर रही निगरानी
भागलपुर: बागबाड़ी बाजार समिति की जांच को लेकर निगरानी की टीम बाजार में दुकानदारों का एक तरह से ब्लू प्रिंट तैयार कर रही है. अगले चरण में दुकानदारों से पूछताछ की होगी, इसमें बाजार के खास-खास दुकानदारों से कुमार अनुज की कार्यप्रणाली को लेकर राज उगलवाये जायेंगे. बाजार के पुराने शेड में बनी दुकानों सहित […]
भागलपुर: बागबाड़ी बाजार समिति की जांच को लेकर निगरानी की टीम बाजार में दुकानदारों का एक तरह से ब्लू प्रिंट तैयार कर रही है. अगले चरण में दुकानदारों से पूछताछ की होगी, इसमें बाजार के खास-खास दुकानदारों से कुमार अनुज की कार्यप्रणाली को लेकर राज उगलवाये जायेंगे. बाजार के पुराने शेड में बनी दुकानों सहित नयी दुकानों के बारे में भी पड़ताल होगी. दुकानदारों से पूछताछ का काम दुर्गापूजा के समाप्त होने के बाद होगा. इससे पहले सभी तरह के जरूरी आंकड़े जुटाये जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, उप विकास आयुक्त की जांच रिपोर्ट में कई दुकानदारों के नाम का उल्लेख है. बाजार में एक से अधिक दुकान भी अलॉट हुआ है और परती जमीन को भी दुकान बनाने के लिए किराया पर दिया गया है. दुकानदारों से लिये गये पैसे, उनके पास की रसीद तथा अप्रत्यक्ष रूप से आरोपित रिश्वत की राशि की भी पड़ताल होगी.
दुकानदार दुकान लेने के लिए किस तरह से समिति से संपर्क करते थे और दुकान व गोदाम को लेकर रिश्वत की राशि किसके माध्यम से दी गयी, यह भी जांच के दौरान पता लगाया जायेगा. सूत्र बताते हैं कि बाजार समिति के कर्मचारी मुकेश कुमार सिन्हा, राजेश जायसवाल ने अपने बयान में समिति के उस समय की कार्यप्रणाली को काफी हद तक स्पष्ट कर दिया है. उनके बयान को दुकानदारों के लगाये गये आरोप से मिलान करना है. जिससे घोटाले की रिपोर्ट में कड़ी से कड़ी जोड़ा जा सके. बाजार समिति की जांच में पुलिस की केस डायरी का भी सहयोग लिया जा रहा है.