नवगछिया प्रखंड में तीन करोड़ से अधिक के फर्जीवाड़े की प्राथमिकी

भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा फर्जीवाड़े की राशि बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को नवगछिया प्रखंड कार्यालय के बैंक खाते से तीन करोड़ 27 लाख से अधिक के फर्जीवाड़े की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज की गयी है. नवगछिया के बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें इंडियन बैंक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 5:05 AM

भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा फर्जीवाड़े की राशि बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को नवगछिया प्रखंड कार्यालय के बैंक खाते से तीन करोड़ 27 लाख से अधिक के फर्जीवाड़े की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज की गयी है. नवगछिया के बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें इंडियन बैंक को आरोपित बनाया गया है. इससे पहले शाहकुंड, जगदीशपुर, गोराडीह, सन्हौला, पीरपैंती व कहलगांव बीडीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.

ब्याज की राशि का भी फर्जीवाड़ा
प्रखंड के कैश बुक में चार करोड़ 62 लाख 83 हजार 50 रुपये इंडियन बैंक के खाता में जमा करने की सूचना है. इसके एवज में राशि पर बैंक का ब्याज सात लाख 47 हजार 46 रुपये बनता है. मगर बैंक की खाता विवरणी में ब्याज के रूप में 41 हजार 808 रुपये ही दिया गया. इस तरह ब्याज की राशि का भी फर्जीवाड़ा किया है.सृजन मामले की जांच सीबीआइ कर रही है. संभावना है कि अन्य प्रखंडों की जांच की तरह नवगछिया प्रखंड का भी मामला सीबीआइ के दायरे में आ जायेगा.
इन प्रखंडों में हुआ केस दर्ज
सन्हौला 23 करोड़
गोराडीह 4 करोड‍़
शाहकुंड 8 करोड़
पीरपैंती 9 कराेड़
जगदीशपुर 8.09 करोड़
कहलगांव 13 करोड़
नवगछिया 3.3 करोड़
बैंक में जमा नहीं किया गया चेक
नवगछिया प्रखंड कार्यालय का एक खाता इंडियन बैंक में है. इंडियन बैंक में 29 जून 2007 को खाता खुलवाया गया. यहां बीडीओ के द्वारा कई चेक जमा करने के लिए भेजे गये थे, लेकिन उनमें से चेक के माध्यम से 26 बार पैसे जमा कराये गये. वहीं तीन बार नगद राशि को भेजा गया था. इस दौरान कुल तीन करोड़ 27 लाख 77 हजार 668 रुपये दर्ज नहीं है. जब भी राशि निकासी के लिए चेक बैंक को भेजा गया, उससे पहले विभाग के सरकारी खाता में राशि जमा करा दी गयी. इस तरह अज्ञात श्रोत से तीन करोड़ 65 लाख 33 हजार 507 रुपये अवैध रूप से सरकारी खाता में जमा कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version