भागलपुर : दुर्गापूजा पर शहर में बिजली का लोड बढ़ गया है. इससे बिजली बंद रहने लगी है. मंगलवार को सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र में स्थापित पावर ट्रांसफॉर्मर गरम हो गया. इसके चलते भीखनपुर की बत्ती तीन घंटे से ज्यादा देर तक गुल रही. इसके बाद शाम से लोड लेने लायक फीडर नहीं रहा. बिजली आती-जाती रही. शहर अधिकतर समय अंधेरे में डूबा रहा. यह सिलसिला आधी रात तक जारी रहा. यही हाल उन जगहों पर भी रही, जहां-जहां पूजा पंडाल बने हैं.
पंडाल के लिए कनेक्शन लेने के बावजूद उन्हें निर्बाध आपूर्ति नहीं मिल रही है. आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रखने के बजाय कंपनी मान रही है कि पूजा पंडाल के लिए लोड घटा कर कनेक्शन लिया गया है. सहायक अभियंता (लीगल) अंशुमान मिश्रा ने बताया कि समिति की ओर से पूजा पंडाल के लिए दो किलोवाट कनेक्शन लिया है. लेकिन, लोड 30 मेगावाट तक है. इसके बाद पावर ट्रांसफॉर्मर गरम हो गया और उसे बचाने के लिए ही भीखनपुर की बिजली बंद रखी गयी थी.