महिला को 50 मीटर तक दौड़ा-दौड़ा कर धारदार हथियार से गोद डाला
भागलपुर : बैंक से अपनी सास के जमा रुपये निकालने आयी एक महिला को दो हमलावरों ने धारदार हथियार से गोद-गोद कर मार डाला. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला को हमलावरों ने तपोवर्धन के नजदीक पहले बाल खींचकर धारदार हथियार से पहला वार किया. इसके बाद उसे करीब 50 मीटर तक दौड़ा-दौड़ा कर धारदार हथियार से […]
भागलपुर : बैंक से अपनी सास के जमा रुपये निकालने आयी एक महिला को दो हमलावरों ने धारदार हथियार से गोद-गोद कर मार डाला. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला को हमलावरों ने तपोवर्धन के नजदीक पहले बाल खींचकर धारदार हथियार से पहला वार किया. इसके बाद उसे करीब 50 मीटर तक दौड़ा-दौड़ा कर धारदार हथियार से गर्दन, हाथ व पीठ में करीब दस वार किये. घायल महिला को आनन-फानन में मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां आधे घंटे तक चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद उसकी मौत हो गयी.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बरारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की. बाद में मौके पर पहुंचे मृतका के बेटे ने बताया कि मृतका तातारपुर थाने के काजवली निवासी उसकी मां बुलबुल देवी है. वह अपने पति के साथ एसबीआइ मायागंज हॉस्पिटल ब्रांच में अपनी सास के खाते में जमा रुपये निकाले जाने की प्रक्रिया पूरी करने आयी थी. इसी दौरान साहेबगंज निवासी उसके चाचा रमेश हरि व चचेरे भाई रामजाने ने उसकी हत्या कर दी. इस मामले में बरारी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
बरारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह मायागंज हॉस्पिटल के एसबीआई बैंक पहुंच कर सीसीटीवी को खंगाला. फुटेज में कहीं भी मृतका के बैंक पहुंचने की पुष्टि नहीं हुई है. बरारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह की मानें तो जिस महिला कमली देवी (मृतका की स्वर्गवासी सास) के रिटायरमेंट का पैसा एसबीआइ मायागंज हॉस्पिटल ब्रांच से निकाले जाने की बात कही जा रही है. उस मामले में हुई पड़ताल में उक्त शाखा में कमली देवी के नाम से कोई खाता नहीं है.