मरघटी सन्नाटे में जगेगा कलिया मशान

बरारी श्मशान घाट में जुटने लगा अघोरियों का जत्था बिहार व झारखंड के कई जिलों से जुटते हैं अघोरी भागलपुर : दूध रोटी खइतै रे डकिनिया, जाग-जाग रे मशान छोड़ बाल बच्चे की जान. यह आवाज गुरुवार की रात मरघटी सन्नाटे में गूंजेगी. अष्टमी पूजा की रात को मरघटी सन्नाटे में कलिया मशान जागेगा. महाअष्टमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 5:37 AM

बरारी श्मशान घाट में जुटने लगा अघोरियों का जत्था

बिहार व झारखंड के कई जिलों से जुटते हैं अघोरी
भागलपुर : दूध रोटी खइतै रे डकिनिया, जाग-जाग रे मशान छोड़ बाल बच्चे की जान. यह आवाज गुरुवार की रात मरघटी सन्नाटे में गूंजेगी. अष्टमी पूजा की रात को मरघटी सन्नाटे में कलिया मशान जागेगा. महाअष्टमी यानि काल रात्रि. अष्टमी की रात सिद्धि की रात होती है. इस रात औघर लोग जप-तप करते हैं. बरारी श्मशान घाट में अष्टमी की रात औघरदानियों का जत्था आता है, जो रात भर जप-तप और योग साधना में जुट जाते हैं. बिहार और इससे सटे झारखंड इलाके से कई औघरदानी आते हैं. रात को यहां औघरदानियों की भीड़ और उनके बोले तंत्र- मंत्र और उनके कार्यकलापों को देखकर कोई भी डर जायेगा.
जिस जगह पर यह औघरदानी जप-तप करेंगे वहां पर कई हड्डी के अलावे कई तंत्र-मंत्र के सामान रहते हैं. कई नये लोग तंत्र मंत्र सीखने आते हैं. इलाके के कई लोग इस तंत्र-मंत्र साधना को देखने आते हैं. सही में जो कभी इस तंत्र-मंत्र को नहीं देखा है, वह श्मशान घाट में आ ही नहीं सकता है और आयेगा तो तुरंत भाग जायेगा. हर साल की तरह श्मशान घाट में गुरुवार की रात कलिया मशान जगेगा.

Next Article

Exit mobile version