जगदीशपुर : नवरात्र पर जगदीशपुर के दुर्गा स्थान प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय राम कथा के सातवें दिन कथावाचिका लक्ष्मी रानी व राधा रानी ने सीता-राम के स्वयंवर व उनके विवाह के प्रसंग पर चर्चा की. संगीतमय राम कथा में लक्ष्मी रानी ने कहा दान करने से धन घटता नहीं है. लोभ से किया गया दान वापस नहीं आता इसलिए दान श्रद्धा से करना चाहिए.
राम जानकी विवाह के प्रसंग के दौरान कथावाचिका के भजन पर श्रद्धालु झूमने को विवश हो गये. मौके पर समिति के सचिव भारती भूषण झा, चंदन सिंह, सोनू ठाकुर,अनारसी तांती, शंकर पासवान, बीरबल मंडल, रेवती यादव आदि मौजूद थे.