profilePicture

सौहार्द के साथ त्योहार मनाने पर होंगे पुरस्कृत

गरहोतिया मे सद्भावना समिति की बैठक में एसडीओ ने लोगों से मांगा सहयोगप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 5:39 AM

गरहोतिया मे सद्भावना समिति की बैठक में एसडीओ ने लोगों से मांगा सहयोग

गोराडीह : दशहरा और मुहर्रम को लेकर गरहोतिया मे सद्भावना समिति की बैठक हुई, जिसमें एसडीओ रौशन कुशवाहा व डीएसपी विधि व्यवस्था राजेश सिंह प्रभाकर भी पहुंचे. एसडीओ ने दोनों समुदाय के लोगों से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न होने पर गोराडीह के लोगों को पुरष्कृत किया जायेगा. उपस्थित लोगों ने सौहार्द कायम रखने में सहयोग करने का संकल्प लिया. डीएसपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें. शांति भंग करने वालों के बारे मे तुरंत सूचना दें. असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
बता दें कि गोराडीह मे सूर्यमहल तलाब को लेकर पूर्व में कई बार माहौल बिगड़ चुका है. त्योहारों के मौके पर प्रशासन को यहां विशेष चौकसी बरतनी पड़ती है. बैठक में सीओ सत्यनारायण पासवान, बीडीओ प्रभात केसरी, गोराडीह के थानाध्यक्ष जितेंद्र पाल, लोदीपुर के इंस्पेक्टर भरत भूषण, जिला पार्षद प्रतिनिधि आफताब आलम, मुखिया प्रतिनिधि डाॅ तनवीर हसन, मौलाना मंजूर, प्रकाश यादव, किशोर यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version