शराब तस्करों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
जोनल आइजी ने विशेष अभियान चलाने का दिया निर्देश भागलपुर : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर चोरी-छिपे झारखंड सीमा से होने वाली शराब की तस्करी पर भी पुलिस चोट करेगी. जोनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने पुलिस को बुधवार की रात से अवैध शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के लिए कहा है. झारखंड […]
जोनल आइजी ने विशेष अभियान चलाने का दिया निर्देश
भागलपुर : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर चोरी-छिपे झारखंड सीमा से होने वाली शराब की तस्करी पर भी पुलिस चोट करेगी. जोनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने पुलिस को बुधवार की रात से अवैध शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के लिए कहा है. झारखंड से सटे भागलपुर, बांका और जमुई जिले को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है.
विशेष टीम का गठन हुआ, जो गुप्त सूचना पर छापेमारी करेगी. आइजी के मुताबिक पर्व पर सुरक्षा के साथ शराबबंदी को भी सख्ती से लागू करेंगे. मुख्यालय ने शराबबंदी पर फोकस करने के लिए कहा है. दरअसल झारखंड के सीमावर्ती जिले व बंगाल से बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी होती है. इस पर रोक लगाने की रणनीति बनायी गयी है.
होटल परिसर में होगी छापेमारी
पुलिस की तरफ से शराबबंदी को लेकर होटल परिसर में भी छापेमारी होगी. होटल में शराब परोसने की सूचना पर सादे वर्दी में पुलिस की टीम को लगाया गया है. जो ग्राहक बनकर होटल में शराब पीने वालों की खोजबीन करेंगे.