विधायक ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र
भागलपुर : नवरात्र में बढ़ी बिजली की खपत से शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था बिगड़ गयी है. त्योहार में भी लोगों को 24 घंटे में बमुश्किल आठ से दस घंटे बिजली मिल रही है. इसे गंभीरता से लेते हुए भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने बुधवार को सूबे के ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा. पत्र […]
भागलपुर : नवरात्र में बढ़ी बिजली की खपत से शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था बिगड़ गयी है. त्योहार में भी लोगों को 24 घंटे में बमुश्किल आठ से दस घंटे बिजली मिल रही है. इसे गंभीरता से लेते हुए भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने बुधवार को सूबे के ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा. पत्र में विधायक श्री शर्मा ने ऊर्जा मंत्री से कहा है कि भागलपुर शहर को 24 घंटे बिजली मिले,
इसके लिए शहर में कार्यरत फ्रेंचाइजी कंपनी को जरूरी निर्देश दें. पत्र में विधायक श्रीशर्मा ने कहा है कि शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है. शहर के अधिकतर हिस्से में हर दिन औसतन 10 से 12 घंटे बिजली मिल रही है, जिससे लोग गर्मी व पेयजल की समस्या से लगातार परेशान हो रहे हैं.
बुनकर क्षेत्र के लोगों को तो बमुश्किल आठ से दस घंटे ही बिजली मिल रही है. जबकि शहर में काम कर रही बिजली की फ्रेंचाइजी कंपनी को भरपूर बिजली मिल रही है. इस तरह कम घंटे बिजली आपूर्ति कर रही फ्रेंचाइजी कंपनी आपराधिक कृत्य कर रही है. लोगों का अब सब्र टूट रहा है. लोगों को कंपनी अब जनांदोलन के लिए बाध्य कर रही है.