दशहरा का मजा किरकिरा न कर दे बारिश

भागलपुर : महाष्टमी पर गुरुवार को देर शाम आधे घंटे हुई मूसलधार बारिश ने 2013 की याद ताजा कर दी. लोगों को लगने लगा कि कहीं बारिश दशहरा मेले का मजा न किरकिरा कर दे. मौसम विभाग ने नवमी व दशमी पर भी बारिश की संभावना जतायी है. शाम को बारिश ने बदला मौसम एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 4:15 AM

भागलपुर : महाष्टमी पर गुरुवार को देर शाम आधे घंटे हुई मूसलधार बारिश ने 2013 की याद ताजा कर दी. लोगों को लगने लगा कि कहीं बारिश दशहरा मेले का मजा न किरकिरा कर दे. मौसम विभाग ने नवमी व दशमी पर भी बारिश की संभावना जतायी है. शाम को बारिश ने बदला मौसम एक ओर जहां गुरुवार को आधे घंटे मूसलधार बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली,

वहीं दशहरा मेला की धूम पर पानी फिरने लगा. गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे दिनभर गर्मी बनी रही और शाम को बारिश हुई, तो मौसम में ठंडक घोल गया. आर्दता 91 प्रतिशत रही, तो हवा की गति 0.9 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली. मौसम विभाग के अनुसार नवमी व दशमी को हल्की बारिश की संभावना है. बादल छाये रहने से उमस बरकरार रहेगी. हालांकि लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी.

सप्तमी पर हुआ हथिया का प्रवेश
ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा ने बताया कि 27 सितंबर को हथिया नक्षत्र का प्रवेश हो चुका है. इस दौरान जिले में कहीं सामान्य बारिश होगी, तो कहीं अति वृष्टि की संभावना है.
आज व कल भी बारिश की है संभावना
2013 में भी पूजा के दौरान तीन दिन हुई थी बारिश
वर्ष 2013 में लगातार तीन दिनों तक बारिश ने दम नहीं मारा था और मेला भर बारिश होती रही. इस कारण कई स्थानों पर दसवीं पूजा के दो दिन बाद प्रतिमा विसर्जन हुआ था. श्रद्धालुओं के अनुसार 2013 की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा के दौरान लगातार बारिश नहीं हो और मेला से लोग वंचित हो जायें.

Next Article

Exit mobile version