बाइक सवार को आराम से चलने कहा, तो मार दी गोली

भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के तातारपुर चौक से मौलानाचक जाने वाले रोड में रेलवे लाइन के पास गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे अपने ससुराल आये युवक को दो बाइकसवारों ने गोली मार दी. युवक ने सिर्फ इतना कहा था जाम है, जरा आराम से चलो. घायल युवक को इलाज के लिए मायागंंज अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 5:44 AM

भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के तातारपुर चौक से मौलानाचक जाने वाले रोड में रेलवे लाइन के पास गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे अपने ससुराल आये युवक को दो बाइकसवारों ने गोली मार दी. युवक ने सिर्फ इतना कहा था जाम है, जरा आराम से चलो. घायल युवक को इलाज के लिए मायागंंज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. यूपी के मेरठ जिला के काशीनगर निवासी मो सद्दाम (25) वर्तमान में हबीबपुर थाना क्षेत्र के भतुवाबाड़ी स्थित अपने ससुराल में रह रहा है. मो सद्दाम के साला मो फैयाज की माने तो वह अपने बहनोई और भाई मो शाहनवाज के साथ लोहापट्टी स्थित बाजार में घर की पुताई कराने के लिए पुट्टी लेने आया हुआ था. रास्ते में कुछ बाइक सवार जल्दी से जाम से निकलना चाह रहे थे. दोनों की जल्दबाजी देख बाइक पर बीच में बैठे मो सद्दाम

बाइक सवार को…
ने दोनों बाइकसवारों से बोला कि आराम से चलो, जल्दबाजी ठीक नहीं है. इस बात पर दोनों मो सद्दाम से उलझ गये. मामला गाली-गलाैज व हाथापाई तक पहुंच गया. इसी दौरान दोनों बाइक सवार में से एक ने अपने कमर से पिस्टल निकाला और सद्दाम काे निशाना बनाकर दो गोली चला दी. एक गोली सद्दाम के सीने में जबकि दूसरी बायें बांह में लगी. गोली लगने से मो सद्दाम नीचे गिर गया. दोनों हमलावर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल भेजा. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version