वज्रपात से छह मरे
भागलपुर : गुरुवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश में वज्रपात होने के कारण कोसी क्षेत्र में छह लोगों की मौत हो गयी. इसमें सहरसा, सुपौल व अररिया में दो-दो लोगों की ठनका के चपेट में आने से जान चली गयी. सहरसा के सत्तरकटैया स्थित रकिया गांव में वज्रपात से दो लोगों की मौत […]
भागलपुर : गुरुवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश में वज्रपात होने के कारण कोसी क्षेत्र में छह लोगों की मौत हो गयी. इसमें सहरसा, सुपौल व अररिया में दो-दो लोगों की ठनका के चपेट में आने से जान चली गयी. सहरसा के सत्तरकटैया स्थित रकिया गांव में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी है. भोला यादव व नेहा कुमारी (19) घर से बाहर काम कर रही थीं. उसी समय तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. इसी दौरान वज्रपात होने के कारण दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
पिपरा थाना क्षेत्र के दुबियाही पंचायत के वार्ड नंबर तीन स्थित लालपुर गांव में गुरुवार को अचानक ठनका गिरने से दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. सुलेचन कामत व अरुण कामत अपने जलचर से मखाना निकाल रहे थे. इसी दौरान हो रही बूंदाबांदी के बीच अचानक वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में आने से दोनों किसान की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंच परिजनों को ढांढ़स बंधाया. साथ ही प्राकृतिक आपदा से
वज्रपात से छह…
हुई मौत पर सरकार द्वारा देय सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया.
दो बच्चियों की भी गयी जान
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को हुए वज्रपात से दो बच्चियों की मौत हो गयी. पहली घटना प्रखंड के रामघाट पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 में घटी. जहां 15 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी. मृतका की पहचान वार्ड संख्या 12 निवासी सुरेंद्र ऋषिदेव की पुत्री राजकुमारी के रूप में की गयी. जबकि दूसरी घटना अचरा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में घटी. जहां ठनका गिरने से उमेश पासवान की 12 वर्षीया पुत्री प्रियंका कुमारी की मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही रामघाट पंचायत के मुखिया अशोक कुमार मंडल ने मृतका के परिजनों को सांत्वना देते हुए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये परिजनों को दिया. नरपतगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया. मामले को लेकर सीओ निशांत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा.