गंदा मिला सदर अस्पताल, तो मंत्री जी ने खुद ही उठा ली झाड़ू

भागलपुर: सदर हॉस्पिटल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी चौबे ने शुक्रवार को सदर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सदर हॉस्पिटल में हुए जलभराव व गंदगी को देख उनका पारा चढ़ा और हॉस्पिटल के जिम्मेदारों पर भड़क गये. इस दौरान उन्हें मौके पर मौजूद जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 9:55 AM

भागलपुर: सदर हॉस्पिटल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी चौबे ने शुक्रवार को सदर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सदर हॉस्पिटल में हुए जलभराव व गंदगी को देख उनका पारा चढ़ा और हॉस्पिटल के जिम्मेदारों पर भड़क गये. इस दौरान उन्हें मौके पर मौजूद जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाने के बाद सिविल सर्जन समेत अन्य जिम्मेदारों के साथ झाड़ू उठायी और सदर हॉस्पिटल परिसर में हुए जलजमाव व गंदगी को साफ किया.

सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चाैबे ने कहा कि यहां पर गरीब तबके के लोग इलाज के लिए आते हैं. उन्हें भी हक है कि स्वच्छ माहौल में बेहतर इलाज मिले. उन्होंने डाॅक्टरों से कहा कि वे सफाई के प्रति सजग रहें.

अस्पताल की नियमित सफाई होनी चाहिए. इसके पूर्व श्री चाैबे ने सदर हॉस्पिटल, नशा मुक्ति केंद्र व एसएनसीयू का निरीक्षण किया. सफाई अभियान के दाैरान सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ अशरफ रिजवी, एसीएमओ डाॅ रामचंद्र प्रसाद, डीपीएम फैजान अशरफी आलम आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version