भागलपुर / पटना : 1200 करोड़ रुपये से अधिक के सृजन घोटाले के मामले के 16 आरोपित भागलपुर स्थित सेंट्रल व कैंप जेल से पटना लाये गये. 17 अभियुक्तों को पटना स्थित सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट में मंगलवार को पेश किया जायेगा. आरोपितों को पटना ले जाने की तैयारी सोमवार देर रात तक पूरी कर ली गयी थी. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आरोपितों को मंगलवार की सुबह भेजा जायेगा.
जिला, जेल एवं पुलिस प्रशासन ने अपने तय तरीके से पूरी तैयारी की है. सृजन घोटाले में संलिप्तता के आरोपित बनाये गये तीन आरोपित सेंट्रल जेल में, जबकि 14 आरोपित कैंप जेल में बंद हैं. उधर, बैंक ऑफ बड़ौदा के रिटायर्ड मैनेजर एके सिंह का पटना में इलाज चल रहा है. सीबीआइ उसे वहीं से अपने रिमांड में लेकर सीबीआइ कोर्ट पटना में प्रस्तुत करेगी.
सीबीआइ कोर्ट में कौन-कौन होंगे पेश
इंडियन बैंक के कर्मचारी अजय पांडेय
डीएम के स्टेनो प्रेम कुमार
भू-अर्जन विभाग के नाजिर राकेश झा
फर्जी प्रमाण पत्र व पासबुक बनाने वाला बंशीधर झा
जिला परिषद के कर्मचारी राकेश कुमार
बैंक ऑफ बड़ौदा के रिटायर्ड मैनेजर अरुण कुमार सिंह
भागलपुर के जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार
मनोरमा देवी का ड्राइवर विनोद कुमार मंडल
सृजन की प्रबंधक सरिता झा
को-ऑपरेटिव बैंक कहलगांव की कर्मचारी सुनीता चौधरी
बांका को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर विजय गुप्ता
बैंक ऑफ बड़ौदा के असिस्टेंट मैनेजर अतुल रमण
नवगछिया को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर अशोक कुमार अशोक
भागलपुर को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर सुधांशु कुमार दास
सहरसा के जिला सहकारिता पदाधिकारी पंकज कुमार झा
भागलपुर को-ऑपरेटिव बैंक के लेखा प्रबंधक हरिशंकर उपाध्याय
सृजन के ऑडिटर सतीश चंद्र झा
एके सिंह पटना में इलाजरत हैं, यहीं से सीबीआइ कोर्ट में किया जायेगा पेश