बाल विवाह व दहेज प्रथा बंद कराने की शपथ
नाथनगर : सूबे के मुखिया के आदेश पर नाथनगर के विभिन्न सरकारी संस्थानों में कर्मचारियों ने बाल विवाह व दहेज प्रथा को बंद कराने की शपथ ली. नाथनगर, ललमटिया, मधुसुदनपुर, कजरैली आदि थाने में पुलिसकर्मियों ने शपथ ली. रेफरल अस्पताल, बीआरसी, सभी स्कूलों में पदस्थ कर्मियों ने कसम खायी. वहीं सबौर में भी बाल विवाह […]
नाथनगर : सूबे के मुखिया के आदेश पर नाथनगर के विभिन्न सरकारी संस्थानों में कर्मचारियों ने बाल विवाह व दहेज प्रथा को बंद कराने की शपथ ली. नाथनगर, ललमटिया, मधुसुदनपुर, कजरैली आदि थाने में पुलिसकर्मियों ने शपथ ली. रेफरल अस्पताल, बीआरसी, सभी स्कूलों में पदस्थ कर्मियों ने कसम खायी. वहीं सबौर में भी बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए समारोह आयोजित कर शपथ ली गयी. फरका पंचायत के मुखिया रामवरण यादव, समाजसेवी भागवत चौबे, जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल ने ने गांधीजी एवं लालबहादुर शास्त्री के तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
अंचल में सीओ तरुण केशरी, प्रखंड में बीडीओ ममता प्रिया एवं सीडीपीओ मीना कुमारी, थाना में थानाध्यक्ष राजीव कुमार जीरोमाइल थानाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में शपथ दिलायी गयी.