भागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर बंद हो सकता है परिचालन

चांदन नदी में उफान जगदीशपुर व गोराडीह प्रखडों के कई गांवों पर मंडराया बाढ़ का खतरा, टूट सकते हैं नदी किनारे बने तटबंध जगदीशपुर : लगातार हो रही बारिश के कारण चांदन नदी उफना गयी है, जिससे जगदीशपुर व गोराडीह प्रखंडों के कई गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया. सोमवार को पुरैनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 4:17 AM

चांदन नदी में उफान जगदीशपुर व गोराडीह प्रखडों के कई गांवों पर मंडराया बाढ़ का खतरा, टूट सकते हैं नदी किनारे बने तटबंध

जगदीशपुर : लगातार हो रही बारिश के कारण चांदन नदी उफना गयी है, जिससे जगदीशपुर व गोराडीह प्रखंडों के कई गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया. सोमवार को पुरैनी के समीप भागलपुर-हंसडीहा रेलवे लाइन के करीब पानी पहुंच गया. यदि चांदन का जलस्तर और बढ़ा, तो कभी भी भागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद हो सकता है.
वहीं नदी में पानी के तेज बहाव के कारण नदी किनारे बने तटबंधों के टूटने का भी खतरा मंडराने लगा है. पुरैनी के दीननगर मोहल्ले में नदी का पानी घुस गया है. जगदीशपुर के सन्हौली तथा गोराडीह के दोस्तनी गांव में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. जगदीशपुर के बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता, सीओ प्रदीप कुमार पाठक व थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने स्थिति का जायजा लिया. सभी अधिकारियों ने देर शाम तक इलाके में रहकर स्थिति पर नजर बनाये रखी. अधिकारियों ने नदी किनारे अवस्थित गांवों के लोगों को अलर्ट कर दिया है. बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि शाम के बाद पानी घटने लगा था. इसके बावजूद इलाके की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version