मालदा डिवीजन के अधिकारी के सामने किया वैक्यूम, सात गिरफ्तार
भागलपुर : अप फरक्का आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस से मंगलवार को आ रहे मालदा डिवीजन के डिवीजन ऑपरेटिंग मैनेजर राजीव रंजन के सामने कहलगांव और पीरपैंती स्टेशन पर कुछ लोगों ने ट्रेन को रुकवाने के लिए गाड़ी को वैक्यूम कर दिया. ट्रेन के वैक्यूम होते ही ट्रेन पर सवार रेल आधिकारियों और आरपीएफ में हड़कंप […]
भागलपुर : अप फरक्का आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस से मंगलवार को आ रहे मालदा डिवीजन के डिवीजन ऑपरेटिंग मैनेजर राजीव रंजन के सामने कहलगांव और पीरपैंती स्टेशन पर कुछ लोगों ने ट्रेन को रुकवाने के लिए गाड़ी को वैक्यूम कर दिया. ट्रेन के वैक्यूम होते ही ट्रेन पर सवार रेल आधिकारियों और आरपीएफ में हड़कंप मच गया.
कारण डिवीजन के डिवीजनल ऑपरेटिंग मैनेजर इसी ट्रेन पर सवार थे. उन्होंने इस घटना पर संज्ञान लिया. आरपीएफ भी हरकत में आयी. कहलगांव आरपीएफ इंस्पेक्टर किस्टोफर किस्कू ने जवानाें के साथ दोनों स्टेशन से इस मामले में शामिल सात लोगाें को पकड़ा, जिसमें चार पीरपैंती और तीन लोगों को कहलगांव स्टेशन से पकड़ा.
दोनों स्टेशन पर वैक्यूम करने के कारण कुछ देर तक ट्रेन रुकी रही. कहलगांव के आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पीरपैंती स्टेशन से संजय घोष, मदन घोष, सुजीत मंडल के अलावा कहलगांव स्टेशन पर सुनील कुमार पासवान, सुमन कुमार सौरभ, हरि किशोर को पकड़ा गया है.