मेगा लोक अदालत में 1808 मामलों का निबटारा

भागलपुर: जिला विधिज्ञ सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को भागलपुर, बांका व नवगछिया में मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. तीनों जगहों पर कुल 1808 मामलों का निबटारा किया गया. इसके तहत तीन करोड़ 57 लाख 61 हजार 966 रुपये पर समझौता हुआ जिसमें 37 लाख 88 हजार 442 रुपये की रिकवरी हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 10:08 AM

भागलपुर: जिला विधिज्ञ सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को भागलपुर, बांका व नवगछिया में मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. तीनों जगहों पर कुल 1808 मामलों का निबटारा किया गया. इसके तहत तीन करोड़ 57 लाख 61 हजार 966 रुपये पर समझौता हुआ जिसमें 37 लाख 88 हजार 442 रुपये की रिकवरी हुई.

व्यवहार न्यायालय भागलपुर में 18 बेंचों ने विभिन्न मामलों का निबटारा किया. मेगा लोक अदालत में बैंक, बीमा, मनरेगा, सर्विस मामले, दाखिल-खारिज, बीएसएनएल, बिजली, आपराधिक मामले, पारिवारिक विवाद, ग्राम कचहरी और दीवानी-फौजदारी आदि से जुड़े मामले आये. भागलपुर में न्यायाधीशों के अलग-अलग बेंच ने 1315 मामले निबटाये. शिविर में तीन करोड़ 19 लाख 50 हजार 687 रुपये का समझौता हुआ जिसमें 30 लाख 19 हजार 276 रुपये की रिकवरी हुई. इसके अलावा बांका में 215 मामले निबटाये गये.

यहां 12 लाख 99 हजार 210 रुपये का समझौता हुआ जिसमें बरामदगी के रूप में छह लाख 439 रुपये आये. नवगछिया में 278 मामले निबटे. इसके तहत 25 लाख 12 हजार 69 रुपये का समझौता हुआ जिसमें एक लाख 68 हजार 727 रुपये रिकवरी के रूप में आये.

Next Article

Exit mobile version