जलमग्न भैना डायवर्सन पर चल रहे भारी वाहन

कहलगांव : कहलगांव में त्रिमुहान के पास एनएच 80 पर भैना पुल के जलमग्न और क्षतिग्रस्त हो चुके डायवर्सन पर रोक के बावजूद बुधवार को भारी वाहनों का परिचालन चालकों ने शुरू कर दिया. मंगलवार को एनएच के कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने डायवर्सन होकर आवागमन बंद करने का आदेश दिया था. चालकों द्वारा अपनी मर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 4:28 AM

कहलगांव : कहलगांव में त्रिमुहान के पास एनएच 80 पर भैना पुल के जलमग्न और क्षतिग्रस्त हो चुके डायवर्सन पर रोक के बावजूद बुधवार को भारी वाहनों का परिचालन चालकों ने शुरू कर दिया. मंगलवार को एनएच के कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने डायवर्सन होकर आवागमन बंद करने का आदेश दिया था. चालकों द्वारा अपनी मर्जी से परिचालन शुरू कर दिये जाने पर उन्होंने कहा कि बुधवार को कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा को पत्र भेजकर उनसे अनुरोध किया गया है

कि किसी भी हालत में डायवर्सन होकर भारी वाहनों की आवाजाही नहीं हो. बीस अक्तूबर को टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद डायवर्सन का निर्माण कराया जायेगा. उसके बाद ही भारी वाहनों का परिचालन बहाल होगा. पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद झारखंड से गंगा में उतरे पानी के कारण भैना पुल का डायवर्सन डूब गया है और इसके बीच का हिस्सा मंगलवार को क्षतिग्रस्त हो गया था. डायवर्सन के दोनों तरफ पुलिस की तैनाती नहीं किये जाने से मंगलवार को पूरी रात और बुधवार की देर रात तक गैरकानूनी रूप से भारी वाहन चलते रहे.

डायवर्सन में फंसा ट्रक : बुधवार दोपहार बाद जलमग्न डायवर्सन के बीच में कहलगांव आने के दौरान एक ट्रक घंटों फंसा रहा. जेसीबी के सहारे उसे बाहर निकाला गया. वहीं डायवर्सन के खतरनाक व जर्जर हो चुके एप्रोच पथ पर भी ट्रकों का फंसना-निकलना जारी रहा. दोपहर बाद एक छर्री लदा ट्रक जर्जर एप्रोच पथ में धंस गया. जेसीबी के सहारे घंटों मशक्कत के बाद भी देर शाम तक उसे बाहर नहीं निकाला जा सका था.

Next Article

Exit mobile version