जरूरत की वस्तुएं खुद उत्पादित करें महिलाएं
भागलपुर : शोभानपुर में तीसरे दिन बुधवार को गांधी उत्सव की शुरुआत ग्राम भ्रमण से हुआ. ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए अतिथियों ने भ्रमण का निर्णय लिया. भ्रमण से लौटने के बाद गांधी शांति प्रतिष्ठान के पूर्व सचिव व मोक्षदा बालिका विद्यालय की पूर्व प्राचार्य प्रतिभा सिन्हा ने कहा कि गांव की महिलाएं जितनी […]
भागलपुर : शोभानपुर में तीसरे दिन बुधवार को गांधी उत्सव की शुरुआत ग्राम भ्रमण से हुआ. ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए अतिथियों ने भ्रमण का निर्णय लिया. भ्रमण से लौटने के बाद गांधी शांति प्रतिष्ठान के पूर्व सचिव व मोक्षदा बालिका विद्यालय की पूर्व प्राचार्य प्रतिभा सिन्हा ने कहा कि गांव की महिलाएं जितनी सशक्त होंगी,
समाज उतना ही बलवान होगा. महिलाएं अपनी जरूरत की वस्तुएं खुद उत्पादन करें, ताकि समाज समृद्ध हो सके और महिलाएं आत्मनिर्भर. वाराणसी से आयीं तनुजा मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को पर्दे से बाहर आकर अपने झिझक को दूर कर एक समृद्ध गांव बनाने में जुटना चाहिए. ग्रामीण महिलाओं ने पूनम देवी से चरखा की बारीकियों को सीखा. इससे पहले ग्राम भ्रमण में तनुजा मिश्रा, विनोद, आनंदी दास, पुलिन बिहारी दुबे, मनोज मीता और ग्रामीण थे.