दुर्गापूजा तक सफाई चकाचक फिर दिखने लगी गंदगी
भागलपुर : प्रभारी नगर आयुक्त रोशन कुशवाहा के कड़े निर्देश के बाद दुर्गापूजा में निगम की सफाई व्यवस्था कुछ हद तक सुधरी थी. लेकिन अब फिर से शहर की सफाई व्यवस्था बेपटरी होने लगी है. मुख्य मार्ग, मुख्य चौराहा से लेकर वार्ड के मोहल्ले में एक बार फिर गंदगी दिखाई देने लगी है. मुख्य मार्ग […]
भागलपुर : प्रभारी नगर आयुक्त रोशन कुशवाहा के कड़े निर्देश के बाद दुर्गापूजा में निगम की सफाई व्यवस्था कुछ हद तक सुधरी थी. लेकिन अब फिर से शहर की सफाई व्यवस्था बेपटरी होने लगी है. मुख्य मार्ग, मुख्य चौराहा से लेकर वार्ड के मोहल्ले में एक बार फिर गंदगी दिखाई देने लगी है.
मुख्य मार्ग के किनारे डस्टबीन में कूड़ा बजबजा रहा है. अभी से यह स्थिति है तो दीपावली, काली पूजा और आस्था का महापर्व छठ में सफाई व्यवस्था का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. कुछ दिन बाद ही दीपावली, काली पूजा और आस्था का महापर्व छठ है. इसके लिए अभी से सफाई व्यवस्था दुरुस्त होना जरूरी है. गली-मोहल्ले से लेकर मुख्य मार्ग में स्वयंसेवी संस्था और मोहल्ले के युवक भी सफाई व्यवस्था में जोश के साथ लगे रहते हैं, लेकिन इसमें नगर निगम का सहयोग बहुत जरूरी है. अगर निगम ने अभी से सफाई व्यवस्था को लेकर प्लान नहीं किया तो स्थिति बहुत ही खराब होगी.