profilePicture

पहले दिन 300 से अधिक युवाओं ने वोटर बनने का किया आवेदन

भागलपुर : जिला मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन के साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने का अभियान शुरू हो गया. प्रकाशन के पहले दिन बुधवार को 300 से अधिक युवाओं ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया. इन युवाओं का एक जनवरी 2018 को उम्र 18 वर्ष हो रहा है. मतदाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 4:29 AM

भागलपुर : जिला मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन के साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने का अभियान शुरू हो गया. प्रकाशन के पहले दिन बुधवार को 300 से अधिक युवाओं ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया. इन युवाओं का एक जनवरी 2018 को उम्र 18 वर्ष हो रहा है. मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 31 अक्तूबर तक चलेगा, जिसके तहत युवा वोटर आवेदन दे पायेंगे.

एक जनवरी 2018 को 18 साल पूरा होनेवाले युवा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फार्म भरकर दे सकते हैं. इनमें नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन करने के लिए फार्म बीएलओ के अलावा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के यहां जमा कर सकेंगे. उन्हें फार्म के साथ उम्र से संबंधित प्रमाण पत्र देना होगा.
18 वर्ष से अधिक के उम्र वालों को प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं होगी. उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने कहा कि विशेष अभियान 14 और 21अक्टूबर को होगा, जिसमें सभी मतदान केंद्र पर मतदाता सूची के साथ बीएलओ मौजूद रहेंगे. 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर नये वोटरों को फोटो पहचान पत्र दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले में 20,90,308 मतदाता हैं.

Next Article

Exit mobile version