परिजनों का गुस्सा देख गार्ड ने गिरा दिया शटर
आक्रोश. लंबी चली वार्ता, शाम करीब आठ बजे हुआ सुलह स्विच ऑपरेटर की मौत की घटना से पूरा गोराडीह बाजार उठ कर पहुंच गया था बिजली कंपनी का मुख्यालय भागलपुर : गोराडीह विद्युत उपकेंद्र में करंट से हुई स्विच बोर्ड ऑपरेटर की मौत पर दिन भर शहर का माहौल गर्म रहा. मृतक राजेश कुमार यादव […]
आक्रोश. लंबी चली वार्ता, शाम करीब आठ बजे हुआ सुलह
स्विच ऑपरेटर की मौत की घटना से पूरा गोराडीह बाजार उठ कर पहुंच गया था बिजली कंपनी का मुख्यालय
भागलपुर : गोराडीह विद्युत उपकेंद्र में करंट से हुई स्विच बोर्ड ऑपरेटर की मौत पर दिन भर शहर का माहौल गर्म रहा. मृतक राजेश कुमार यादव के परिजन पहले तो मायागंज अस्पताल पहुंचे, जहां राजेश की मौत होने की बात जानकर वे भड़क. यह खबर गोराडीह बाजार पहुंच गयी, जहां मृतक का घर था. खबर मिलते ही गोराडीह बाजार से बड़ी संख्या में लोग मायागंज अस्पताल पहुंच गये. इसके बाद बिजली कंपनी के अन्य ऑपरेटर व मिस्त्री भी मायागंज अस्पताल पहुंच गये. ऑपरेटर राजेश की मौत से वे काफी गुस्से में थे. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद गुस्साये लोगों ने टेंपो पर शव उठाया और लेकर बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के खरमनचक स्थित हेड ऑफिस पहुंच गये. लोग हंगामा करने लगे. लोगों का गुस्सा देख कर कंपनी के गार्ड ने कार्यालय के गेट को बंद कर शटर गिरा दिया.
पहुंची पुलिस, उठा शटर : घटना की सूचना मिलते ही आदमपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार कार्यालय गेट पहुंच कर शटर को उठाया और कंपनी के अधिकारियों और मृतक के परिजनों से बात की. परिजन आठ लाख रुपये मुआवजे के अलावे परिवार के लोग को नौकरी देने की मांग पर अड़े थे. लेकिन कंपनी वाले इनकी बात नहीं मान रहे थे. कंपनी के अधिकारी भी अपनी जिद पर अड़े हुए थे.
परिजनों की जिद के आगे झुकी कंपनी : घटना की सूचना लगते ही सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार और कोतवाली थाना की पुलिस पहुंची. स्थिति गंभीर होता देख बज्र वाहन भी बुला लिया गया था. मुआवजे को लेकर ढाई बजे दिन से शाम साढ़े सात बजे तक बात नहीं बनी. आखिरकार शाम आठ बजे कंपनी के अधिकारियों को मानना पड़ा. आश्वासन के बाद परिजन शव उठाकर वापस गांव लौटे. हंगामे के दौरान मृतक की पत्नी को भी बुलाया गया था.