नवगछिया में छात्र संघ चुनाव के लिए 11 छात्रों ने भरे पर्चे

नारायणपुर/नवगछिया : जेपी काॅलेज नारायणपुर में छात्र संघ चुनाव को लेकर बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 11 छात्रों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. इनमें अध्यक्ष पद के लिए कृष्ण कुमार यादव व अनिल रविदास, उपाध्यक्ष पद के लिए कुमार सौरव, सचिव पद के लिए अविनाश कुमार व चितरंजन कुमार, संयुक्त सचिव पद के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 4:31 AM

नारायणपुर/नवगछिया : जेपी काॅलेज नारायणपुर में छात्र संघ चुनाव को लेकर बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 11 छात्रों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. इनमें अध्यक्ष पद के लिए कृष्ण कुमार यादव व अनिल रविदास, उपाध्यक्ष पद के लिए कुमार सौरव, सचिव पद के लिए अविनाश कुमार व चितरंजन कुमार, संयुक्त सचिव पद के लिए दिलखुश कुमार, विवि प्रतिनिधि के लिए तमन्ना निगाह, आरती कुमारी, रौशन कुमार, राजेश कुमार, वर्ग प्रतिनिधि के लिए रजनीश कुमार शामिल हैं.

छात्र अभिषेक कुमार ने बताया कि वह नामांकन कराने समय से दस मिनट पहले ही नामांकन पत्र लेकर पहुंच गये थे, लेकिन पदाधिकारियों ने उन्हें पर्चा भरने नहीं दिया. इस मामले को लेकर नोकझोंक होने लगी. प्राचार्य ने मामला शांत कराया. प्राचार्य ने बताया कि गुरुवार को स्क्रूटनी, शुक्रवार को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा.

जीबी कॉलेज नवगछिया: इधर नवगछिया के जीबी कॉलेज में निर्वाची पदाधिकारी प्रो एके सिन्हा की उपस्थिति में छात्रों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये. अध्यक्ष पद के लिए अभिमन्यु कुमार व मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए रणवीर कुमार व प्रियरंजन, सचिव पद के लिए मनीष कुमार राज व मो साबिर, संयुक्त सचिव के लिए अरविंद कुमार और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए शक्ति कुमार व अनुज कुमार और कार्यकारिणी सदस्य के लिए सोनू कुमार शामिल हैं. नामांकन के दौरान कॉलेज परिसर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था.
मदन अहिल्या महिला कॉलेज: महाविद्यालय में उपाध्यक्ष पद पर काजल कुमारी, सचिव पद पर नीलू कुमारी उपसचिव पद पर दिव्या भारती, विवि प्रतिनिधि पद पर रीता सिंह व भद्रा भवानी, कार्यकारिणी सदस्य पद पर शिवानी कुमारी, किरण कुमारी, प्रतिज्ञा सिंह ने नामांकन दाखिल किया.

Next Article

Exit mobile version