नवगछिया में छात्र संघ चुनाव के लिए 11 छात्रों ने भरे पर्चे
नारायणपुर/नवगछिया : जेपी काॅलेज नारायणपुर में छात्र संघ चुनाव को लेकर बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 11 छात्रों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. इनमें अध्यक्ष पद के लिए कृष्ण कुमार यादव व अनिल रविदास, उपाध्यक्ष पद के लिए कुमार सौरव, सचिव पद के लिए अविनाश कुमार व चितरंजन कुमार, संयुक्त सचिव पद के लिए […]
नारायणपुर/नवगछिया : जेपी काॅलेज नारायणपुर में छात्र संघ चुनाव को लेकर बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 11 छात्रों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. इनमें अध्यक्ष पद के लिए कृष्ण कुमार यादव व अनिल रविदास, उपाध्यक्ष पद के लिए कुमार सौरव, सचिव पद के लिए अविनाश कुमार व चितरंजन कुमार, संयुक्त सचिव पद के लिए दिलखुश कुमार, विवि प्रतिनिधि के लिए तमन्ना निगाह, आरती कुमारी, रौशन कुमार, राजेश कुमार, वर्ग प्रतिनिधि के लिए रजनीश कुमार शामिल हैं.
छात्र अभिषेक कुमार ने बताया कि वह नामांकन कराने समय से दस मिनट पहले ही नामांकन पत्र लेकर पहुंच गये थे, लेकिन पदाधिकारियों ने उन्हें पर्चा भरने नहीं दिया. इस मामले को लेकर नोकझोंक होने लगी. प्राचार्य ने मामला शांत कराया. प्राचार्य ने बताया कि गुरुवार को स्क्रूटनी, शुक्रवार को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा.