एंटीबायोटिक से लेकर स्लाइन तक बाहर से खरीदते हैं मरीज
भागलपुर : सदर हॉस्पिटल के ड्रग स्टोर में एंटीबायोटिक दवा से लेकर स्लाइन तक नहीं है. जिससे यहां पर भर्ती मरीजों को दवा आदि के लिए बाहर से खरीदारी करनी पड़ रही है. सदर हॉस्पिटल में हर रोज दो से तीन गर्भवती महिलाओं का प्रसव सिजेरियन से किया जाता है. आॅपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा को […]
भागलपुर : सदर हॉस्पिटल के ड्रग स्टोर में एंटीबायोटिक दवा से लेकर स्लाइन तक नहीं है. जिससे यहां पर भर्ती मरीजों को दवा आदि के लिए बाहर से खरीदारी करनी पड़ रही है. सदर हॉस्पिटल में हर रोज दो से तीन गर्भवती महिलाओं का प्रसव सिजेरियन से किया जाता है. आॅपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा को स्लाइन चढ़ाने के लिए वेसोफिक्स की जरूरत होती है. इसके अलावा महिलाओं को इंफेक्शन, एलर्जी से बचाने के लिए एंटीबायोटिक दवाओं की जरूरत होती है.
लेकिन ड्रग स्टोर में इनके न रहने के कारण मरीजों के परिजनों को बाहर से इन दवाओं व सामान की खरीदारी करनी पड़ रही है. सदर हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला के पति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उसकी पत्नी का प्रसव सीजेरियन के जरिये सोमवार को हुआ 550 रुपये खर्च कर पर्ची में लिखी दवा-सामान लाने के बाद इलाज हुआ.