पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए पेट्रोल पंप खोलने का प्रस्ताव

भागलपुर : जरूरतमंद पुलिसकर्मियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग अपना पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर एसएसपी मनोज कुमार पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहे हैं. पुलिस विभाग का अपना पेट्रोल पंप खोलने को लेकर एसएसपी जल्दी ही प्रस्ताव भेजेंगे. एसएसपी मनोज कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 3:45 AM

भागलपुर : जरूरतमंद पुलिसकर्मियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग अपना पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर एसएसपी मनोज कुमार पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहे हैं. पुलिस विभाग का अपना पेट्रोल पंप खोलने को लेकर एसएसपी जल्दी ही प्रस्ताव भेजेंगे. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन एनएच के किनारे है

और वहां पर्याप्त जमीन भी उपलब्ध है. ऐसे में अगर पुलिस विभाग का पेट्रोल पंप खोल दिया जाता है काफी संख्या में पुलिसकर्मियों का कल्याण होगा. एसएसपी ने बेगूसराय एसपी रहते हुए भी ऐसा ही प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था जिसके बाद एक कंपनी ने वहां सर्वे भी किया था.

डेढ़ सौ से ज्यादा वाहन, एक लाख लीटर की खपत
भागलपुर पुलिस जिले की बात करें तो यहां सौ से ज्यादा चार पहिया और 50 से ज्यादा दो पहिया वाहन पुलिस विभाग के पास है. वाहनों में प्रत्येक महीने एक लाख लीटर से ज्यादा डीजल और पेट्रोल की खपत होती है. ऐसे में पेट्रोल पंप खोला जाना हर तरह से फायदेमंद होगा.

Next Article

Exit mobile version