आठ और केस सीबीआइ को सौंपने की तैयारी

भागलपुर : सृजन घोटाले में 10 केसों (भागलपुर के नौ व सहरसा के एक) की जांच कर रही सीबीआइ के पास आठ और केस देने की तैयारी चल रही है. पिछले दिनों सात प्रखंड में सरकारी राशि की अवैध निकासी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी थी. वहीं ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर नजारत शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 4:17 AM

भागलपुर : सृजन घोटाले में 10 केसों (भागलपुर के नौ व सहरसा के एक) की जांच कर रही सीबीआइ के पास आठ और केस देने की तैयारी चल रही है. पिछले दिनों सात प्रखंड में सरकारी राशि की अवैध निकासी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी थी. वहीं ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर नजारत शाखा में एक और प्राथमिकी करवायी जानी है. यहां 10 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सप्ताह भर के भीतर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई हो जायेगी.

गृह विभाग को सीबीआइ के पिछले केस के साथ संबंधित केस को क्लब (जोड़ने) करने का पत्र भेजा जायेगा. डीएम के निर्देश पर विभिन्न प्रखंड में सरकारी राशि के बारे में जांच की गयी. इन जांच के आधार पर संबंधित प्रखंड के बीडीओ ने कोतवाली थाने में अवैध निकासी को लेकर मामला दर्ज करवाया. इन अवैध निकासी का आधार मुख्य रूप से बैंकिंग फ्राॅड ही सामने आया. दर्ज प्राथमिकी में सन्हौला प्रखंड में 23 करोड़, गोराडीह में 4 करोड़, शाहकुंड में 8 करोड़, पीरपैंती में 9 कराेड़, जगदीशपुर

आठ और केस…
में 8 करोड़ 88 हजार, कहलगांव में 13 करोड़ और नवगछिया प्रखंड में 3 करोड़ 27 लाख से अधिक की राशि की अवैध निकासी के मामले उजागर हुए.
जिले से होगी पंचायत में होनेवाली जांच की मॉनीटरिंग
242 पंचायत में होनेवाली जांच को लेकर जिला स्तर से मॉनीटरिंग होगी. बीडीओ को पंचायत की जांच करके जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है ताकि अवैध निकासी होने पर प्राथमिकी दर्ज करवायी जा सके.
सृजन घोटाला
सात प्रखंड में अवैध निकासी को लेकर हो चुकी है प्राथमिकी
नजारत शाखा में एक और प्राथमिकी की तैयार हो रही रिपोर्ट
शहीद ब्रजकिशोर पंचतत्व में विलीन
शहीद ब्रजकिशोर यादव गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. कहलगांव श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि हुई. उनके पुत्र अभिषेक किशोर उर्फ बंटी ने उन्हें मुखाग्नि दी. इससे पहले उनके गांव कमलचक में आइजी, डीआइजी, डीएम व एसएसपी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी.

Next Article

Exit mobile version