भैना डायवर्सन पर लगा बैरियर
कहलगांव : जलमग्न और क्षतिग्रस्त भैना डायवर्सन के कहलगांव छोर पर एनएच ने शुक्रवार को बैरियर लगाया. गुरुवार की रात डायवर्सन के बीच में फंस गया था. इसके निकलने के बाद दूसरे छोर पर भी बैरियर लगाया जायेगा. डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को एनएच 80 के कार्यपालक अभियंता राजकुमार व सहायक अभियंता वासुदेव नंदन […]
कहलगांव : जलमग्न और क्षतिग्रस्त भैना डायवर्सन के कहलगांव छोर पर एनएच ने शुक्रवार को बैरियर लगाया. गुरुवार की रात डायवर्सन के बीच में फंस गया था. इसके निकलने के बाद दूसरे छोर पर भी बैरियर लगाया जायेगा. डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को एनएच 80 के कार्यपालक अभियंता राजकुमार व सहायक अभियंता वासुदेव नंदन मौके पर पहुंचे. इनकी निगरानी में डायवर्सन के करीब नवनिर्मित आरसीसी ब्रिज के दयाल हाइटेक के साइट इंजीनियर चंद्रमौली कुमार ने बैरियर लगाने का काम कराया गया.
20 के बाद डायवर्सन की होगी मरम्मत : झारखंड से दोबारा उतरे वर्षा जल के तेज बहाव और बिना अनुमति के भारी वाहनों के परिचालन से हयूम पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण डायवर्सन खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. बताया गया कि डायवर्सन पर से पानी उतरने के बाद इसकी मरम्मत का काम शुरू कराया जायेगा. टेंडर का टेक्नीकल बिड 20 अक्तूबर को खुलेगा. इसके बाद संवेदक को शीघ्र डायवर्सन की मरम्मत कराने का निर्देश दिया जायेगा.
भैना पुल का बैरियर भी कराया जायेगा दुरुस्त : एनएच के कार्यपालक अभियंता राजकुमार व उनकी टीम ने भैना स्क्रू पाइल पुल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि पुल के दोनों ओर बैरियर लगाने के बावजूद छर्री लदे ट्रैक्टरों के साथ बड़े वाहनों की भी आवाजाही हो रही है. बैरियर दुरुस्त कराया जायेगा.
ट्रक फंसने से लगा जाम
डायवर्सन के बीच में ट्रक फंसे होने के कारण गुरुवार की देर रात से ही भैना डायवर्सन के दोनों तरफ एनएच 80 पर दर्जनों भारी वाहन फंस गये. शुक्रवार की दोपहर से देर रात तक भीषण जाम लगा रहा. स्कूली बच्चे भी जाम में फंसे रहे. कहलगांव पुलिस देर रात तक जाम हटाने में लगी रही.