जांबाजी से आदर्श बन गये ब्रजकिशोर

शहादत को नमन. गांव में होती रही शहीद की बहादुरी व दिलेरी की चर्चा श्रीनगर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए बीएसएफ के सअनि ब्रजकिशोर यादव की बहादुरी, जांबाजी व दिलेरी की चर्चा शुक्रवार को दिन भर उनके गांव कमलचक से लेकर पूरे इलाके में होती रही. परिजनों व ग्रामीणों को उनके नहीं रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 5:12 AM

शहादत को नमन. गांव में होती रही शहीद की बहादुरी व दिलेरी की चर्चा

श्रीनगर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए बीएसएफ के सअनि ब्रजकिशोर यादव की बहादुरी, जांबाजी व दिलेरी की चर्चा शुक्रवार को दिन भर उनके गांव कमलचक से लेकर पूरे इलाके में होती रही. परिजनों व ग्रामीणों को उनके नहीं रहने का दुख है, तो उनकी बहादुरी पर गर्व भी है. गांव वाले कह रहे हैं ब्रजकिशोर ने अपनी जांबाजी से सोना और अर्द्धसैनिक बल में कार्यरत जवानों के लिए आदर्श प्रस्तुत किया है. उनकी शहादत रहती दुनिया तक याद की जायेगी. दिन भर जगह-जगह उन्हें श्रद्धांजलि देने का भी सिलसिला चलता रहा.
पीरपैंती : शहीद ब्रजकिशेर के चचेरे भाई डोमन यादव कहते हैं वह बहुत ही हिम्मती व मददगार थे. जरूरतमंदों की मदद को हमेशा तैयार रहते थे. पूर्व सरपंच व उनके चाचा गोपीचंद यादव ने बताया कि धर्मिक अनुष्ठानों में ब्रजकिशोर बढ़चढ़ कर भाग लेते थे. होली में उनके हुड़दंग को ग्रामीण कभी नहीं भूल पायेंगे. सबसे बड़े भाई श्रीनिवास यादव ने बताया ब्रजकिशोर काफी अनुशासनप्रिय था और उसमें बड़ों के प्रति सम्मान की भावना थी. इतना कहते-कहते वह फफक पड़े. उन्होंने कहा कि जिस भाई के कंधे पर मेरी अर्थी उठती, उसी भाई की मुझे अंत्येष्टि करनी पड़ी. इससे बड़ा दुख और क्या हो सकता है.
ग्रामीणों को है ब्रजकिशोर की जांबाजी पर गर्व : गांव के लोगों को उनकी शहादत पर दुख है, साथ ही उनकी जांबाजी पर गर्व भी. ग्रामीण कहते हैं ब्रजकिशोर ने सेना व अर्धसैनिक बल में कार्यरत गांव के लोगों के लिए ब्रजकिशोर ने आदर्श प्रस्तुत किया है. उन्हें सम्मान के साथ याद किया जायेगा.
शहीद की याद में स्मारक बनाने की पहल : ब्रजकिशोर यादव की शहादत को अविस्मरणीय बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने प्रयास शुरू कर दिया है. जिप सदस्य पप्पू यादव ने कहा कि उनकी प्रतिमा स्थापित करने तथा उनके नाम पर गांव के मुहाने पर शहीद द्वार बनवाने के लिए जिला परिषद की बैठक में प्रस्ताव लिया जायेगा. जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह ने भी ऐसे
किसी भी प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन करने का वादा किया. प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी व उपप्रमुख सीमा चक्रवर्ती ने शहीद की याद में स्मारक बनवाने का प्रस्ताव पंचायत समिति की बैठक में पास करने का संकल्प लिया. विधान पार्षद के अनुमंडलीय प्रतिनिधि विपिन कुमार ने शहीद की याद में स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलवाने के लिए डॉ एनके यादव के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री व विहार सरकार के स्वास्थ मंत्री से गुजारिश करने का भरोसा दिया.

Next Article

Exit mobile version