19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से एक और मौत दु:खद. सबौर के आर्यटोला की घटना

आर्यटोला के हजारी बाबा पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप कुछ देर हुई तोड़फोड़, पुलिस ने संभाली कमान 10 लाख रुपये मिला मुआवजा सबौर : थाना क्षेत्र के आर्यटोला में शुक्रवार की दोपहर 11 हजार वोल्ट का तार के करेंट की चपेट में आकर स्थानीय स्थानीय ब्रजेश साह (35) की मौत हो गयी. 11 हजार वोल्ट […]

आर्यटोला के हजारी बाबा पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप

कुछ देर हुई तोड़फोड़, पुलिस ने संभाली कमान
10 लाख रुपये मिला मुआवजा
सबौर : थाना क्षेत्र के आर्यटोला में शुक्रवार की दोपहर 11 हजार वोल्ट का तार के करेंट की चपेट में आकर स्थानीय स्थानीय ब्रजेश साह (35) की मौत हो गयी. 11 हजार वोल्ट का तार एक ताड़ के पेड़ में सटने से पेड़ में करंट प्रवाहित हो गया. ब्रजेश इस पेड़ से लगा अपना तार खोल रहा था. इसी दौरान उसे करंट लगा गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटनास्थल के पास ही महर्षि मेंहीं के अनुयायी हजारी बाबा का आश्रम है. बाबा ने ग्रामीण पथ से आश्रम तक जाने का पथ बनवाया है.
पथ निर्माण के दौरान इस रास्ते में पड़नेवाले बिजली के पोल को बिजली विभाग से प्रयास कर बगल में हटवा दिया गया था. तब से हाइटेंशन तार बगल के ताड़ के पेड़ में सटने लगा. हालांकि जहां तार सट रहा था वहां कुछ दूर तक टायर से तार को बांधा गया था. लेकिन शुक्रवार को टायर फट गया और पेड़ में करंट का संचार पेड़ में होने लगा. युवक की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मौत का जिम्मेदार बाबा हजारी को मानने लगे. मामला इतना बढ़ा कि शव को आश्रम में रख ग्रामीण वहां तोड़फोड़ करने का प्रयास करने लगे. हालांकि पुलिस के पहुंचते ही तोड़फोड़ रुक गया, लेकिन बाबा से ग्रामीण मुआवजे की मांग ग्रामीण करते रहे.
इधर सूचना मिलने पर सबौर सीओ तरुण कुमार मौके पर पहुंचे और कबीर अंत्येष्टि योजना से मुखिया द्वारा तीन हजार और 20 हजार सहयोग राशि मृतक के परिजनों को दी. लेकिन बाबा से मुआवजा लेने को लेकर देर शाम तक शव आश्रम में ही पड़ा रहा और ग्रामीण हंगामा करते रहे. शाम में जदयू के महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल की पहल पर बाबा की ओर से 50 हजार रुपये नकद और साढ़े नौ लाख का चेक कुल 10 लाख मुआवजा दिया गया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. वहीं मौके पर पहुंचे सांसद बुलो मंडल ने भी बिजली विभाग से मुआवजा दिलाने की बात कही.
इधर कई घंटे तक हंगामा होने और अंचलाधिकारी तथा सबौर थानाध्यक्ष सहित कई गणमान्य ग्रामीणों के कहने के बावजूद फ्रेंचाइजी कंपनी का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे.
छह दिनों में करंट से चार मौतें
01 अक्तूबर : ताजिया जुलूस के बिजली तार की चपेट में आने से गरहोतिया के 40 वर्षीय मो अंजारूल एवं 18 वर्षीय अगरपुर के मो कामरान उर्फ कम्मो थे. इसके अलावा 18 अन्य जख्मी हुए थे.
04 अक्तूबर : गोराडीह विद्युत उपकेंद्र में स्विच बोर्ड ऑपरेटर राजेश कुमार की मौत भी करंट लगने से हुई थी.
06 अक्तूबर : सबौर के आर्य टोला में खेतिहर मजदूर ब्रजेश साह की मौत करंट से हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें