एकाउंट हैक, गृहिणी व फोटोग्राफर को चपत

भागलपुर : हैकरों ने गृहिणी और फोटोग्राफर के एकाउंट को हैक कर हजारों की चपत लगायी है. पहली शिकार त्रिवेणी आपर्टमेंट, खलीफाबाग निवासी लाली सरावगी बनी. लाली सरावगी गृहिणी हैं. उन्होंने कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने बताया कि उनका बैंक ऑफ इंडिया में खाता है. हैकरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2014 4:40 AM
भागलपुर : हैकरों ने गृहिणी और फोटोग्राफर के एकाउंट को हैक कर हजारों की चपत लगायी है. पहली शिकार त्रिवेणी आपर्टमेंट, खलीफाबाग निवासी लाली सरावगी बनी. लाली सरावगी गृहिणी हैं. उन्होंने कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने बताया कि उनका बैंक ऑफ इंडिया में खाता है.
हैकरों ने उनके खाते से सात अलग-अलग किस्तों में 25 हजार रुपये की निकासी कर ली. उनके एकाउंट में कुल 25566.19 रुपये थे. हैकरों ने 1100, 2000, 2000, 10000, 9000, 800, 100 करके कुल 25 हजार रुपये की निकासी कर ली. महिला ने जब अपना एकाउंट चेक किया तो मामले की जानकारी हुई. महिला ने कहा कि उन्होंने किसी को न अपना चेक बुक दिया है और न ही एटीएम कार्ड. फिर कैसे खाते से पैसे निकल गये, पता नहीं. उधर, नाथनगर निवासी फोटोग्राफर प्रियन कुमार उर्फ सोनी के एकाउंट से हैकरों ने 5200 रुपये की निकासी कर ली. उन्होंने बताया कि उनका तिलकामांझी स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में खाता है. रविवार को प्रियन के मोबाइल पर फोन आया. फोनकर्ता ने खुद को आरबीआइ का कर्मी बताया और कहा कि उनके एकाउंट का सत्यापन होना है.
सो, एटीएम कार्ड का नंबर बताये. प्रियन ने एटीएम कार्ड का नंबर बता दिया. कुछ देर बाद अचानक प्रियन को बैंक की शाखा से फोन आया कि उनके एकाउंट से 5200 रुपये की खरीदारी की गयी है. इस कारण उनका एकाउंट लॉक कर दिया गया है. हैकरों तीन अलग-अलग किस्तों में एकाउंट को हैक कर खरीदारी कर ली. इस संबंध में प्रियन ने पहले नाथनगर थाने में सूचना दी. लेकिन वहां मामला नहीं लिया गया. क्योंकि बैंक तिलकामांझी थाने में पड़ता है. इसके बाद तिलकामांझी थाने को सूचना दी गयी. लेकिन पहले थानाध्यक्ष ने मामला लेने से कर दिया. फिर जब पत्रकार की पिटाई का मामला थाने में हुआ तो थानाध्यक्ष ने तुरंत मामले की शिकायत दर्ज कर ली.

Next Article

Exit mobile version