आंधी के नाम पर काटी बिजली
बरारी में साढ़े छह घंटे बिजली गुल, अधिकारी नाराज भागलपुर : आंधी आयी नहीं, इसके नाम पर रविवार को बरारी समेत अन्य इलाके में बिजली आपूर्ति रोक दी गयी. बरारी में सुबह 11 बजे गयी बिजली शाम साढ़े पांच बजे लौटी. इससे पहले बिजली आपूर्ति बाधित होने से वाटर वर्क्स से जलापूर्ति भी संभव नहीं […]
बरारी में साढ़े छह घंटे बिजली गुल, अधिकारी नाराज
भागलपुर : आंधी आयी नहीं, इसके नाम पर रविवार को बरारी समेत अन्य इलाके में बिजली आपूर्ति रोक दी गयी. बरारी में सुबह 11 बजे गयी बिजली शाम साढ़े पांच बजे लौटी. इससे पहले बिजली आपूर्ति बाधित होने से वाटर वर्क्स से जलापूर्ति भी संभव नहीं हो सका. शहर में पानी के लिए परेशानी हुई. पिक आवर शाम पांच बजे से लेकर रात 10 बजे के बीच पावर ट्रांसफारमर का ओवरलोड बता दक्षिणी शहर को कम बिजली मिली.
बिजली आपूर्ति किसी एक फीडर या तो मिरजानहाट या फिर विक्रमशिला फीडर में ही हो रही थी. सूत्र की मानें तो मामले में बेसा के अधिकारियों ने फ्रेंचाइजी कंपनी पर आरोप लगाया है कि बिजली कम खर्च हो, इसके लिए आपूर्ति रोकी गयी. फ्रेंचाइजी कंपनी को चेतावनी भी मिली है कि ऐसा करने पर चिट्ठी जारी कर दी जायेगी. इस संबंध में टेक्निकल हेड को फोन करने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. पीआरओ हेड रानी चौबे ने बताया कि तेज हवा के कारण लोड शेडिंग पर बरारी की बिजली को रख दिया गया था.
उन्होंने बताया कि भोलानाथ पुल के नीचे केबल के फॉल्ट को ठीक करने के लिए भीखनपुर फीडर के कुछ इलाके को मिरजानहाट से जोड़ा गया है. दो-चार दिनों में समस्या का समाधान हो जायेगा.
ट्रक के धक्के से गिरा ट्रांसफारमर, आपूर्ति ठप. शनिवार रात करीब पौने दो बजे रिकाबगंज में ट्रक के धक्के से ट्रांसफारमर क्षतिग्रस्त हो गया और आपूर्ति ठप हो गयी. सीमेंट का पोल टूट गया है. घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी मौके पर ही ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है. सूचना मिलने पर फ्रेंचाइजी कंपनी के स्टाफ पहुंचे और जेसीबी के माध्यम से ट्रांसफारमर को उतार कर ठीक किया गया है.